- स्टेट लेवल अंडर-19 फुटबाल टूर्नामेंट

- गोरखपुर के साथ बरेली, लखनऊ और वाराणसी पहुंचा सेमीफाइनल में

GORAKHPUR : मेजबान गोरखपुर ने नॉकआउट राउंड में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मेरठ को म्-क् से करारी मात दी। इस जीत के साथ गोरखपुर ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली। रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में उप्र फुटबाल संघ और खेल निदेशालय, उप्र की ओर से स्टेट लेवल अंडर-क्9 फुटबाल टूर्नामेंट खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में गोरखपुर के अलावा लखनऊ, बरेली और वाराणसी की टीम पहुंची है। फ्राइडे को पहला सेमीफाइनल मुकाबला बरेली और वाराणसी के बीच होगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच मेजबान गोरखपुर और लखनऊ के बीच खेला जाएगा।

टाई ब्रेकर से जीता लखनऊ

रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में क्ब् फरवरी से चल रहा स्टेट लेवल अंडर-क्9 फुटबाल टूर्नामेंट थर्सडे को नॉकआउट राउंड में पहुंच गया। पहला क्वार्टर फाइनल मैच बरेली और आजमगढ़ के बीच खेला गया। दोनों टीम के खिलाडि़यों ने कई मौके गवांए जिसके कारण निर्धारित समय में एक भी गोल नहीं हो सका। इससे टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया। जिसमें बरेली ने आजमगढ़ को ख्-क् से हरा दिया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में लखनऊ ने फैजाबाद को ब्-ख् से हराया। इस मैच में भी दोनों टीम निर्धारित समय तक गोल नहीं कर सकी। इससे टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया और लखनऊ ने मैच जीत लिया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में वाराणसी ने कानपुर को ब्-क् से हरा दिया। वाराणसी की ओर से मो। आसिफ ने दो, विशाल यादव ने एक और तबरेल अंसारी ने एक गोल किया। कानपुर की ओर से शहनवाज ने एक मात्र गोल किया। चौथा क्वार्टर फाइनल मेजबान गोरखपुर और मेरठ के बीच खेला गया। मैच की स्टार्टिग में ही राजा और सुभाष क्षेत्री ने गोल कर गोरखपुर को ख्-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद मेरठ की टीम बराबरी नहीं कर सकी और गोरखपुर ने म्-क् से मैच जीत लिया। गोरखपुर की ओर से सेकेंड हाफ में आकाश ने ब्म्वें मिनट, किशन ने 7फ्वें मिनट, राजा ने 78वें मिनट और किशन ने 8ख्वें मिनट में गोल किया। मेरठ की ओर से जुबेर ने एक मात्र गोल किया। क्वार्टर फाइनल के चीफ गेस्ट डॉ। एससी कौशिक, डॉ। एसके सिंह रहे। इस मौके पर अश्विनी कुमार सिंह, चन्द्रमौलि पांडेय, मो। आमिर खान, हमजा खान आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive