-गोरखपुर में कुल करीब चार सौ करोड़ का बिजनेस प्रभावित

-रोडवेज, बैंक, जीडीए, नगर निगम, बिजली विभाग में भी दिखा असर

GORAKHPUR: विभिन्न सरकारी विभागों में शुक्रवार को हुई हड़ताल ने पब्लिक को बेहाल कर दिया। सुबह करीब दो घंटे तक रोडवेज बसों के पहिए ठप रहे। इस दौरान बाहर से आए लोग परेशान होते रहे। वहीं यूपी बैंक इंप्लॉइज यूनियन की गोरखपुर यूनिट के मुताबिक यहां बैंकों में 300 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन प्रभावित हुआ है। बिजली विभाग, नगर निगम, जीडीए आदि जगहों पर कुछ घंटों तक कार्य ठप रहा। इससे चलते लोगों का काम अटका रहा।

इधर-उधर भटकते रहे लोग

जीडीए, नगर निगम और बिजली विभाग में हालांकि हड़ताल बड़े पैमाने पर नहीं थी। लेकिन आम जनता की सहूलियतों से सीधे जुड़े इन विभागों के कार्यो में आंशिक ठहराव ने भी बड़ा असर डाला। अपने जरूरी कागजात लेकर विभागों में पहुंची पब्लिक विभिन्न काउंटरों पर बाबुओं के बैठने का इंतजार करती देखी गई। हालांकि इन विभागों के कर्मचारी नेताओं का दावा रहा कि उन्होंने हड़ताल का सिर्फ नैतिक समर्थन किया है।

बसों के लिए हुई मारामारी

रोडवेज कर्मचारियों ने भी पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए अपनी हड़ताल मात्र दो घंटे में ही खत्म कर दी। इसके बावजूद सुबह के वक्त बसों का संचालन ठप रहने से लोगों को मुश्किल हुई। उधर बसें रुकी हुई थीं और इधर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही थी। बाद में जब बसें चलनी शुरू हुई तो सीट पाने और जल्दी पहुंचने के लिए रोडवेज स्टेशन पर पैसेंजर्स के बीच मारामारी होने लगी। इससे काफी देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा।

एटीएम में पैसे हुए खत्म

बैंकों में हड़ताल का सबसे बड़ा साइड इफेक्ट यह रहा कि देर शाम तक एटीएम में पैसे खत्म हो गए। तीज को लेकर महिलाओं को खरीदारी करनी थी, लेकिन एटीएम से पैसे नहीं निकले तो कई लोगों ने शॉपिंग का प्लान कैंसिल कर दिया। वहीं एटीएम में पैसे खत्म होने से बेतियाहाता, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल आदि जगहों पर मरीजों के तीमारदार भी परेशान हुए।

बॉक्स-1

डग्गामारों की रही मौज

शुक्रवार की सुबह से ही करीब दो दर्जन से अधिक डग्गामार बसें रोडवेज बस स्टेशन पर लग गई थी। रोडवेज बसों के न चलने से सुबह के टाइम जाने वाले पैसेंजर्स को पाकर डग्गामार गाडि़यों की तो मौज रही। लोग भी कोई विकल्प न होने से डग्गामार पर सवार होते नजर आए।

बॉक्स-2

(टेबल फॉर्मेट में लगाएं)

राजस्व प्रभावित संस्थान प्रभावित पब्लिक

300 करोड़ बैंक एक लाख

20 लाख एलआईसी दो लाख

23 लाख रोडवेज पांच हजार

1 लाख नगर निगम एक हजार

2 लाख जीडीए 500

10 लाख बिजली विभाग 1500

1 लाख टेलिफोन 500

-----------

यहां से अंदर ले जाएं

-----------

इसलिए हुई हड़ताल

श्रम कानून में बदलावों के खिलाफ शुक्रवार को देश के 10 मजदूर संगठनों ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया। एआईआईईए के आह्वान पर एलआईसी ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार का जिले में कई संगठनों ने समर्थन किया। गोरखपुर डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन के सदस्यों ने केंद्र सरकार के श्रम विरोधी कानून के खिलाफ तारामंडल आफिस के मुख्य गेट पर ताला बंद किए और प्रदर्शन किया। वहीं यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन गोरखपुर यूनिट के बैनर तले प्रदर्शन किया। पीएनबी बैंक के कर्मचारी सुबह 11 बजे जुलूस से निकले और विजय चौक, गणेश चौराहा, कचहरी चौराहा, टाउनहाल होते हुए फिर से जुबिली रोड स्थिति पीएनबी बैंक के शाखा पर प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले चारगावां, खोराबार और उरुवां ब्लाक पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। वहीं बिजली विभाग, नगर निगम और जीडीए के भी कर्मचारियों ने अपना समर्थन किया और आंशिक रूप से कार्य को प्रभावित रहा। यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन गोरखपुर यूनिट के आशुतोष कुमार सिंह, नवल किशोर, छत्रधारी, आनंद शेखर वर्मा, संदीप चौबे, मुकेश, एचबी तिवारी, सुशील त्रिपाठी, आरएम त्रिपाठी, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के सुग्रीव निषाद, सोनू श्रीवास्तव, महेंद्र, श्यामाचरण, गोरखपुर डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन के वीके सिंहा, शिव प्रसाद, उमेश चंद श्रीवास्तव, एसएन चौधरी, इकबाल अहमद, जेपी श्रीवास्तव, अविनाश कुमार, संजय दूबे सहित कई अन्य लोग शामिल हुए।

कर्मचारियों संघों ने किया प्रदर्शन

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने शुक्रवार की सुबह ही शुरू हो गया। परिषद के सदस्यों ने लोक निर्माण विभाग मोटर साइकिल जुलूस निकाला। यह जुलूस रेलवे स्टेशन के प्रथम गेट पर समाप्त हुआ और जुलूस आम सभा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम का संचालन आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं महामंत्री एनई रेलवे मजदूर यूनियन केएल गुप्ता, अश्वनी श्रीवास्तव, रूपेश कुमार श्रीवास्तव, राधेश्याम सिंह, डीके सिंह, अनूप कुमार, दुर्गविजय, नुजरत हुसैन, अरूण कुमार द्विवेदी, हरिमोहन श्रीवास्तव, गिरजापति त्रिपाठी, अखिलानंद मिश्रा, रामानुज यादव, विजय कुमार शर्मा सहित कई अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन परिसर में एनई रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने एक रैली निकाली। जो बाद में आम सभा में परिवर्तित हो गई। यूनियन के महामंत्री केएल गुप्ता ने कहा कि सरकार हमेशा वादा खिलाफी करते हुए कर्मचारियों के साथ छलवा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मजदूरों की एकता तोड़ने के मकसद से की गई दोमुंहा कार्यवाही सफल नहीं होगी। इस दौरान नवीन कुमार मिश्रा, ओंकार सिंह, विनय श्रीवास्तव, प्रदीप धर दूबे, दिलीप धर दूबे, रविंद्र श्रीवास्तव, एसपी सिंह, अर्चना त्रिपाठी, प्रवीन चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive