एयरपोर्ट का होगा विस्तार, शिलान्यास कल
- एयरपोर्ट का विस्तार का केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री महेश शर्मा करेंगे शिलान्यास
- सिविल एअरपोर्ट विस्तार से बढ़ेंगी उड़ानें, सुविधाओं में और होगा इजाफा - पैसेंजर्स के आने-जाने और अन्य संसाधन जुटाने पर खर्च होगा 10 करोड़ GORAKHPUR: गोरखपुर का सिविल एयरपोर्ट जल्द ही बड़े एयरपोटरें की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। यहां से भी कई बड़े शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो सकेंगी। छोटे से सिविल एयरपोर्ट पर वर्तमान में जहां एक साथ महज 55 पैसेंजर्स ही बैठ पाते हैं, वहीं इसके विस्तार से करीब 150 पैसेंजर्स एक साथ बैठ सकेंगे। करीब 23 करोड़ की लागत से नया टर्मिनल भवन बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पहले चरण के काम के लिए दस करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। काठमांडू के लिए भी उड़ानइसका शिलान्यास 17 मार्च को दिन में दिन में दो बजे केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ। महेश शर्मा करेंगे। नए टर्मिनल के बनने से एक ओर पैसेंजर्स को सुविधा होगी वहीं दूसरी ओर नई उड़ानों के लिए रास्ता भी खुलेगा। अभी सिर्फ दिल्ली के लिए एयर इंडिया और जेट एयरवेज की ही उड़ाने हैं। इसके बनने से काठमांडू, मुंबई और कोलकाता के लिए भी उड़ान संभव हो सकेगी।