Gorakhpur AIIMS News: एम्स में भी होगा पोस्टमार्टम, मोर्चरी खोलने की प्रक्रिया शुरू
Gorakhpur AIIMS News: अब एम्स में भी पोस्टमार्टम होगा। रायबरेली की तर्ज पर पंजीकरण कराने की तैयारी चल रही है। गुरुवार को फोरेंसिक मेडिसिन के डाक्टरों ने डीएम, एसएसपी व सीएमओ से मुलाकात कर योजना की जानकारी देते हुए बताया कि मोच्र्यूरी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। एम्स के प्रस्ताव को जिलाधिकारी के जरिये शासन के पास भेजा जाएगा। उम्मीद है कि मंजूरी मिलने के बाद अक्टूबर से पोस्टमार्टम शुरू हो जाएगा.
डीएम, एसएसपी और सीएमओ के नेतृत्व में बनी कमेटी में एम्स के निदेशक भी होंगे जो मोच्र्यूरी का संचालन करेंगे। डाक्टरों की मानें तो रायबरेली की तरह गोरखपुर एम्स से कई थाने को अटैच कर दिया जाएगा। इसके अलावा विशेष मामले में यहां भेजे जाएंगे। फारेंसिक मेडिसिन के एक्सपर्ट की मदद से गंभीर मामले को सुलझाने में मदद करेंगे। इससे पहले सीएमओ ने मोच्र्यूरी के लिए जरूरी उपकरणों की सूची एम्स के डाक्टरों को दी थी जो पहले से एम्स में मौजूद हैं। लाउंड्री के पीछे बन रहे मोच्र्यूरी का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसमें सीसी कैमरे भी लगाए जाएंगे। यहां हर पोस्टमार्टम की रिकार्डिंग होगी। अभी केवल मेडिकल कालेज में होता है पोस्टमार्टम
अभी केवल बीआरडी मेडिकल कालेज के मोच्र्यूरी में ही पोस्टमार्टम होता है। इसमें दो से पांच बजे तक जिले के सीएचसी व पीएचसी में तैनात डाक्टरों की ड्यूटी लगाई जाती है। एम्स में मोच्र्यूरी बनने से बीआरडी में लोड कम होगा। लोगों को भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एम्स में मोच्र्यूरी खोलने का प्रस्ताव फोरेंसिक मेडिसिन विभाग ने दिया है। डाक्टरों की टीम ने मुलाकात की है। पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पोस्टमार्टम शुरू होगा।डा। गौरव ग्रोवर, एसएसपी