- कमिश्नर ने राजनैतिक दलो के साथ हुई मीटिंग में प्रतिनिधियों को दिए निर्देश

- 22 और 23 अक्टूबर को चलेगा विशेष अभियान, बीएलओ की हुई तैनाती

GORAKHPUR: विधानसभा चुनाव के लिए 15 अगस्त 2016 तक बनी निर्वाचक नामावली के मुताबिक फीमेल वोटर्स की तादाद मेल के मुकाबले काफी कम है। इसलिए सभी राजनैतिक दलों से अपेक्षा की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में फीमेल्स को वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए प्रेरित करें। यह बातें कमिश्नर अनिल कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ऑर्गनाइज राजनैतिक दलों की बैठक में कही। उन्होंने एक जनवरी 17 के आधार पर चलाए जा रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रोग्राम में मतदाताओं के नाम बढ़ाने के लिए भी सबका सहयोग मांगा।

22 और 23 को चलेगा अभियान

कमिश्नर ने बताया कि पूर्व में बनी निर्वाचक नामावली में बढ़े मतदाता वोटर्स का नाम अनुपूरक सूची के तौर पर अटैच है। 22 और 23 अक्टूबर को हर पोलिंग बूथ पर बीएलओ तैनात किए गए हैं। इन मतदेय स्थलों पर सूची का अवलोकन कर नाम संशोधन, नाम बढ़ाने के साथ ही नाम कटाने के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने सभी दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगा। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि सभी बीएलओ को समय से सभी फार्म के साथ बूथ पर उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया जाए।

फॉर योर इंफॉर्मेशन

विधानसभा क्षेत्र - 9

मतदेय स्थल - 3705

टोटल वोटर्स - 34 लाख 6 हजार 143

मेल वोटर्स - 18 लाख 93 हजार 209

फीमेल वोटर्स - 15 लाख 12 हजार 732

अति संवेदनशील बूथ - 873

अति संवेदनशील सेंटर्स - 388

संवेदनशील बूथ - 910

संवेदनशील सेंटर्स - 365

Posted By: Inextlive