डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह ने दिए निर्देश

डीएम और एसएसपी संग हुई वीडियो कान्फ्रेंसिग

GORAKHPUR: प्रदेश की नई सरकार के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह ने जिले के पुलिस प्रमुखों और डीएम से वीडियो कान्फ्रेसिंग की। इस दौरान कानून व्यवस्था को लेकर कड़े लहजे में अफसरों ने बात की। गुंडों और माफिया पर कार्रवाई के लिए जोर देते हुए डीजीपी ने हर हाल में ईवटीजिंग रोकने को कहा।

डीजीपी ने कहा कि प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त फोर्स लगाकर कार्रवाई कराई जाए। वीडियो कान्फेसिंग के बाद एसएसपी रामलाल वर्मा ने जिले के पुलिस अधिकारियों, थानेदारों की मीटिंग बुलाकर शासन की मंशा से अवगत कराया। एसएसपी ने कहा कि मुकदमा न दर्ज करने की शिकायत सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि फरियादियों के साथ दु‌र्व्यवहार की शिकायत भी भारी पड़ेगी।

यह जारी किए गए निर्देश

ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने का प्लान बनाया जाएगा।

क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस नए सिरे से कार्रवाई करेगी।

छेड़खानी की घटना होने पर पुलिस अधिकारी जिम्मेदार होंगे

ईवटीजिंग रोकने के लिए हर चौराहे पर पुलिस तैनात रहेगी।

घटना की सूचना पर अधिकारी भी मौके पर पहुंचेंगे।

गुंडा, माफिया पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

Posted By: Inextlive