- पांच हफ्तों की मेहनत के बाद जिला प्रशासन 23 हजार से ज्यादा नाम जोड़ने में हुआ कामयाब

- इसमें भी चौरी-चौरा और पिपराइच से बने सबसे ज्यादा वोटर, कैंपियरगंज रहा फिसड्डी

GORAKHPUR: जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान का रिजल्ट अब नजर आने लगा है। धीरे-धीरे प्रशासन करीब 23 हजार से ज्यादा नए वोटर्स के नाम जोड़ने में कामयाब रहा है। पांच हफ्तों की मेहनत और कई स्पेशल कैंप के बाद यह कामयाबी मिली है। जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी निभा रही डीएम संध्या तिवारी ने इसमें अहम रोल अदा किया और कई जिम्मेदारों पर कार्रवाई की, जिससे इस अभियान में तेजी आई और काफी तादाद में वोटर्स के नाम लिस्ट में शामिल हो सके।

17 हजार से ज्यादा नाम जुड़े

वोटर लिस्ट अपडेशन कैंपेन में गोरखपुराइट्स ने सभी तरह के फॉर्म भरे। इसमें सबसे ज्यादा फॉर्म 6 भरे गए हैं। यूपी सीआईओ पोर्टल पर नजर डालें तो गोरखपुर में कुल 23746 वोटर्स ने फॉर्म 6 भरा, जिसमें से क्रॉस वेरिफिकेशन के बाद 20262 वोटर्स के नाम अप्रूव्ड किया गया, जिसमें 17371 नए वोटर्स के नाम एड किए जा चुके हैं। वहीं बचे हुए लोगों का क्रॉस वेरिफिकेशन कर वोटर बनाने का सिलसिला जारी है।

चौरीचौरा और पिपराइच से ज्यादा वोटर्स

गोरखपुर से करीब 24 हजार नए वोटर्स जोड़े गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा उत्साह चौरीचौरा और पिपराइच के यूथ वोटर्स ने दिखाया है। इन एरियाज के 3000 से ज्यादा वोटर्स के नाम लिस्ट में एड किए गए हैं। पिपराइच की बात करें तो यहां 3623 वोटर्स के डाटा अपलोड किए जा चुके हैं, जिसमें से 3580 वोटर्स लिस्ट में शामिल किए जा चुके हैं। वहीं, चौरीचौरा से 3661 फॉर्म अपलोड हुए हैं, लेकिन इसमें 2611 वोटर्स तो अप्रूव्ड हुए हैं, लेकिन महज 739 के नाम ही एड किए जा सके हैं। कैंपियरगंज से सबसे कम वोटर्स ने फॉर्म में नाम जुड़वाने के लिए इंटरेस्ट दिखाया है।

फॉर्म अपलोड अप्रूव्ड इनक्लूडेड

फॉर्म - 6 23746 20262 17371

फॉर्म - 7 18363 15169 12941

फॉर्म - 8 695 514 463

फॉर्म - 8ए 4 4 4

न्यू वोटर्स

एसेंबली अपलोड अप्रूव्ड इनक्लूड

320 कैंपियरगंज 1675 1203 1202

321 पिपराइच 3623 3594 3580

322 गोरखपुर शहर 2297 2005 1887

323 गोरखपुर ग्रामीण 2439 2399 2399

324 सहजनवां 2659 2655 2655

325 खजनी 2953 2953 2082

326 चौरीचौरा 3661 2611 739

327 बांसगांव 2049 688 682

328 चिल्लूपार 2390 2154 2145

Posted By: Inextlive