-कई मिली सौगातें, तो खूब लड़े यहां के लड़ाके

-34 साल बाद सरजमीं पर हुआ बीसीसीसीआई का मैच

-वहीं रियो ओलंपिक में इंडियन रेसलिंग कोच रहा गोरखपुर का छोरा

GORAKHPUR: शहर के लिए साल 2016 सौगातों भरा रहा है। बड़ी-बड़ी सौगातें तो मिली ही, वहीं इस सरजमीं पर कई नामचीन सितारे भी पहुंचे। खेल में भी कई उपलब्धियां हासिल हुई, तो खिलाडि़यों ने भी इंटरनेशनल लेवल पर शहर का नाम ऊंचा किया। कुल मिलाकर बात करें तो यह साल खेल, खिलाड़ी और शहरवासियों के लिए बेमिसाल रहा। 1989 में बने वीर बहादुर सिंह स्पो‌र्ट्स कॉलेज को जहां पहली बार एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड की सौगात मिली तो वहीं शहर के ही चंद्रविजय सिंह ने इंडियन रेसलिंग टीम के कोच और प्रीति दुबे ने रियो ओलंपिक में देश का हिस्सा बनकर गोरखपुर का नाम रोशन किया। इतना ही नहीं 34 साल बाद शहर को बीसीसीआई की तरफ से मैच भी मिला, जिसको जीसीए ने सक्सेजफुली कंडक्ट कराया।

यह हुए बड़े इवेंट्स

- 34 साल बाद गोरखपुर में बोर्ड फॉर कंट्रोल ऑफ क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने गोरखपुर को नेशनल मैच की मेजबानी।

- रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर 13 से 15 दिसंबर तक विजय मचर्ेंट ट्रॉफी में यूपी और विदर्भ के बीच खेला लीग मैच।

- लक्ष्य स्पो‌र्ट्स एकेडमी की ओर से नेशनल क्रिकेट सीरीज में आईपीएल खिलाड़ी अली मुर्तुजा व अक्शदीप ने गोरखपुर की सरजमीं जौहर दिखाए।

- 2016 में ही इंडियन क्रिकेट ग्रामीण लीग (आइजीसीएल) में राजस्थान रॉयल्स के कामरान खान ने भी कैनवास बॉल से अपना जादू दिखाया।

- तीन दशक बाद प्रदेशीय स्कूली क्रिकेट सीरीज भी ऑर्गनाइज हुई।

- भारत भीम पहलवान स्व.जनार्दन सिंह की मेमोरी में 14 से 16 अक्टूबर तक यूपी केसरी और सीनियर स्टेट कुश्ती के मुकाबले रीजनल स्टेडियम में ऑर्गनाइज हुए।

- इंटरनेशनल रेसलर्स पन्नेलाल यादव व रामाश्रय यादव को यूपी गवर्नमेंट ने लक्ष्मण अवार्ड से नवाजा।

- रियो ओलंपिक में गोरखपुर के चंद्रविजय सिंह को इंडियन टीम के कोच की जिम्मेदारी मिली। वहीं 2017 के पहले वीक में शुरू होने वाली प्रो-रेसलिंग में उन्हें पंजाब टीम की कामन मिली।

- कबड्डी में ग‌र्ल्स कैटेगरी में स्टेट लेवल कॉम्प्टीशन ऑर्गनाइज हुआ।

- सब जूनियर स्टेट में पहली बार गोरखपुर की टीम ने फाइनल में जगह बनाई।

- रीजनल स्टेडियम में कबड्डी के लिए पहली बार गोरखपुर को मैट मिला।

खेल ने नामचीन हस्तियों को गोरखपुर पहुंचाया

-आईजीसीएल में बॉलीवुड एक्टर्स वरुण धवन, आलिया भट्ट व हुमा कुरैशी पहुंची।

-सीनियर स्टेट रेसलिंग में रेसलर्स की हौसला अफजाई के लिए नरसिंह पंचम यादव, सुल्तान फिल्म में सलमान खान के कोच व इंटरनेशनल रेसलर जगदीश कालीरमण भी गोरखपुर पहुंचे।

- आईपीएल में दम दिखाने वाले अली मुर्तुजा, अक्शदीप नाथ, कामरान खान ने भी गोरखपुर में अपना खेल दिखाया।

- विजय मर्चेट ट्रॉफी में यूपी और विदर्भ के मैच की अंपायरिंग के लिए टीम इंडिया के पूर्व विकेट कीपर सदानंद विश्वनाथ पहली बार गोरखपुर पहुंचे।

------------------------

रेलवे ने भी दिखाया दम

इस साल रेलवे के खिलाडि़यों ने भी खूब दिखाया। ऑल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबॉल कॉम्प्टीशन के मेल और फीमेल दोनों ही कैटेगरी में एनई रेलवे के खिलाडि़यों ने चैंपियनशिप अपने नाम की। कई दशक के बाद एनई रेलवे की एथलेटिक्स टीम ने ऑल इंडिया इंटर रेलवे कॉम्प्टीशन में कई पदक जीते हैं।

यह मिली सुविधाएं

गोरखपुर मंडल में पहली बार स्पो‌र्ट्स कॉलेज में हॉकी के लिए एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड बनाया जा रहा है।

- स्पो‌र्ट्स कॉलेज में कुश्ती हाल का निर्माण भी हो रहा है।

- रीजनल स्टेडियम में कबड्डी के लिए मैट मिला

Posted By: Inextlive