Gorakhpur News : गोरखपुर की सौम्या वर्मा बनीं एबीवीपी दिल्ली यूनिवर्सिटी की इकाई मंत्री
गोरखपुर (ब्यूरो)।सौम्या की स्कूली शिक्षा स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज गोरखपुर से हुई है। वर्तमान समय में वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के दर्शन विभाग की शोध छात्रा है। एबीवीपी गोरखपुर विभाग की छात्रा प्रमुख सौम्या गुप्ता ने कहा कि यह अत्यंत ही हर्ष की बात है कि गोरखपुर जनपद की मूल निवासी सौम्या वर्मा को देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दिल्ली यूनिवर्सिटी में विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, हमें यह पूर्ण विश्वास है कि नवीन इकाई छात्र और समाजहित में बेहतर कार्य करेगी।छात्रहित के मुद्दे प्राथमिकता
दिल्ली यूनिवर्सिटी इकाई की नवनिर्वाचित इकाई मंत्री सौम्या वर्मा ने कहा कि एबीवीपी के नेतृत्व छात्राओं की सक्रियता समाज तथा महिलाओं के विषय में निरंतर बढ़ रही हो, मैं विद्यार्थी परिषद का धन्यवाद व्यक्त करती हूं कि मुझ जैसे सामान्य परिवार से आने वाली छात्रा को संगठन में इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी। मैं संगठन के विचार को प्रसारित करने में अपना हरसंभव प्रयास करूंगी तथा छात्र हित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाना हमारे कार्य की प्राथमिकता रहेगी।