'पॉवर' फुल होगी गोरखपुर की बिजली सप्लाई
गोरखपुर (ब्यूरो)। खोराबार में यह बिजली घर सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। सीएम ने अक्टूबर-2021 में ही बिजली घर के निर्माण का शिलान्यास किया। इसके बाद यूपी ट्रांसमिशन पॉवर लिमिटेड ने टेंडर के माध्यम से से तीन अलग-अलग फर्मो को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी। 101 करोड़ की लागत से नवनिर्मित इस बिजली घर से शुरुआत में सात फीडर निकलेंगे, यानि 33 केवी के सात बिजली घरों से जुड़े करीब 50 हजार परिवारों को बिजली किसी रुकावट के निर्बाध बिजली सप्लाई की उम्मीद है। अत्याधुनिक तकनीक वाले 220 व 33 केवी जीआईएस बिजली घर खोराबार के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। 6 ट्रांसमिशन कर रहे काम
नए बिजली घर से 33 केवी के 7 फीडर जुड़ेंगे। शहर में पहले से ही 6 ट्रांसमिशन बिजली घर काम कर रहे हैं। खोराबार में बना बिजली घर सातवां होगा। लाइन निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। यहां 60-60 एमवीए के तीन ट्रांसफॉर्मर लगाए जा चुके हैं। फरवरी के लास्ट में इस बिजली घर से 7 फीडर्स को जोड़कर सप्लाई शुरू करने के प्रयास तेज कर दिए गए है।
खोराबार ट्रांसमिशन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। ट्रायल का कार्य चालू कर दिया गया है। उम्मीद है कि फरवरी के लास्ट तक इससे जुड़े इलाकों को सप्लाई मिलने लगेगी। - ई। अखिलेश कुमार यादव, एक्सईएन ट्रांसमिशन