पटरी से उतरा गोरखधाम के जनरल कोच का चार पहिया
- यार्ड से प्लेटफॉर्म पर लाने के दौरान हुई घटना
- एक घंटे की मशक्कत के बाद पटरी पर लाया गया कोचGORAKHPUR: यार्ड से प्लेटफॉर्म तक लाने के दौरान गोरखधाम एक्सप्रेस का जनरल कोच पटरी से उतर गया। सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधन में हड़कंप मच गया। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार का यातायात प्रभावित नहीं हुआ। कोच को पटरी पर लाने में करीब एक घंटे का समय लग गया। इसकी वजह से 4.35 बजे रवाना होने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस एक घंटे देर से 5.35 बजे रवाना हुई। इस दौरान पटरी से उतरे कोच को काटकर अलग कर दूसरा कोच लगाया गया। स्टेशन मैनेजर राममूरति के मुताबिक जाट आंदोलन के चलते गोरखधाम कैंसिल थी, लेकिन दोपहर बाद ट्रैक खुलने की सूचना पर इसे चलाने का निर्णय लिया गया। ऐसे में गोरखधाम एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर लाते समय उसका जीएस कोच पटरी से उतर गया। घटना की जांच कराई जा रही है। फिलहाल कोच के पटरी से उतरने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
मंगलवार को भी नहीं रहेगी कैंसिलहरियाणा में जाटों का आंदोलन थमने के बाद रेल भी पटरी पर आ गई। सोमवार और मंगलवार को गोरखधाम समेत आधा दर्जन कैंसिल ट्रेनें अपने निर्धारित से समय चलेंगी। गोरखधाम एक्सप्रेस के कैंसिल होने की सूचना से मायूस पैसेंजर्स ने उस समय राहत की सांस ली, जब स्टेशन पर एनाउंस हुआ कि गोरखधाम एक घंटा देर से अपने निर्धारित प्लेटफॉर्म से रवाना होगी। रविवार को गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस के कैंसिल होने की वजह से पैसेंजर्स ने हंगामा भी किया था।
यह ट्रेंस थी कैंसिल -22 व 23 फरवरी को गोरखपुर से चलने वाली 12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस -22 फरवरी को सहरसा से चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस -23 फरवरी को जयनगर से चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस -22 फरवरी को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस