फिर बेपटरी हुई मालगाड़ी
- देवरिया-नूनखार के बीच हुआ डीरेलमेंट
GORAKHPUR : बिहार से गोरखपुर आ रही मालगाड़ी करीब 2.05 बजे देवरिया से सटे सकरापार ढाले के पास पटरी से उतर गई। इसकी वजह से अप लाइन पर ट्रेंस का संचलन पूरी तरह से बंद हो गया। लाइन ब्लॉक हो जाने की वजह से करीब आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहीं। इसकी वजह से एक्सप्रेस ट्रेनों को डाउन ट्रैक से कॉशन पर चलाया गया। घटना की सूचना पर ऑपरेटिंग और सिग्नल के ऑफिसर्स मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद ट्रेंस का संचलन शुरू हो सका। इस बीच कई डाउन ट्रैक से ट्रेंस को कॉशन पर चलाया गया। गाड़ी का छठवां वैगन पटरी से उतरासकरापार ढाले के मिड ट्रैक नंबर 453 के सामने अप बीसीएन मालगाड़ी का इंजन से छठे वैगन के चार पहिए पटरी से उतर गए। मालगाड़ी बिहार से गोरखपुर की तरफ मक्का लादकर आ रही थी। मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर इतनी तेज आवाज हुई कि आस पास के गांव से सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद वेगन को खाली कराकर उसे पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो पाई। मालगाड़ी डीरेल्ड होने की वजह से लगभग पौने दो घंटे तक ट्रेने आउटर पर खड़ी रहीं। इससे करीब सैकड़ों यात्रियों को भारी असुविधा हुई।
ये ट्रेंस हुई लेट
5027- मौर्य एक्सप्रेस 1.40 घंटे 12553- वैशाली एक्सप्रेस 3 घंटे 13019-बाघ एक्सप्रेस 2.55 घंटा 12565- बिहार सम्पर्क क्रांति 3.30 घंटे 14673- शहीद एक्सप्रेस 3.13 घंटे 14674- शहीद डाउन 8.15 घंटा डीरेलमेंट की जांच के लिए रेलवे ने जे ए ग्रेड ऑफिसर्स की कमेटी फॉर्म की है। इसमें सीनियर डीईएन, सीनियर डीएसओ और सीनियर डीएमई शामिल हैं। जो घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे। - आलोक कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनईआर