Gorakhpur News : 100 रु में भारत सरकार, 700 में ब्लैक फिल्म और 200 में बुलेट से निकालिए कट््टे की आवाज
गोरखपुर (ब्यूरो)।बुलेट सवार जिन्हें गनशॉट मारकर सड़क पर अपना टेरर बनाना अच्छा लगता है। वह केवल 2 से 3 सौ रुपए खर्च कर अपनी बुलेट से कट्टे जैसी आवाज निकाल सकते हैं। यह सारी चीजें ट्रैफिक रूल तोड़ती हैं। बीते दिनों ट्रैफिक पुलिस ने काली पट़्टी हटाने और अधिक शोर करने वाली गाडिय़ों के खिलाफ अभियान चलाया, पर नियम तोडऩे की जड़ तक नहीं पहुंचे। ट्रैफिक रूल को तोडऩे वाला सारा सामान खुलेआम दुकानों पर बिक रहा है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने रविवार को एक रियलिटी चेक किया, जिसमे हैरान करने वाली ये बातें सामने आई हैं।काली मंदिर पर सजती है दुुकान
काली मंदिर, मोहद्दीपुर, नौसड़, सुमेर सागर, रुस्तमपुर ढाला, ट्रांसपोर्ट नगर, कूड़ाघाट और सिविल लाइन पुराने आरटीओ के पास में कार सजावट से लगाकर गाड़ी पर भारत सरकार लिखने वाले दुकानदार मिल जाएंगे। यहां पर लक्जरी कार से रिलेटेड हर सामान आपको मिल जाएगा। यहीं पर आपको ट्रैफिक रूल तोडऩे के सामान भी बड़े आराम से मिल जाएगा। वहीं, सुमेर सागर पर बाइक के पार्ट और एक्स्ट्रा पाट्र्स जो बैन हैं, यहां मिलते हैं। काली मंदिर पर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने मैकेनिक से बात भी की।कार मैकेनिक से सीधी बात रिपोर्टर: मेरी कार में ब्लैक फिल्म लगवानी है।
मैकेनिक: इस समय बड़ी कड़ाई चल रही है। इसलिए ग्रीन और ब्लू फिल्में ही हम लोग लगा रहे हैं। लेकिन आप कहिएगा तो काली फिल्म भी हम लगा देंगे।रिपोर्टर: कितना खर्चा आएगा?मैकेनिक: एक कार में 700 रुपए लेबर चार्ज के साथ लगता है।रिपोर्टर: कितना टाइम लगेगा?मैकेनिक: 20 से 25 मिनट में सारा काम फाइनल हो जाएगा। 100 रुपए में लिखवाइए भारत सरकार रिपोर्टर: कार पर भारत सरकार लिख रहे हो, उससे कोई कागज लिया या देखा।मैकेनिक: हम कागज देखकर क्या करेंगे वो लिखवा रहे हैं तो जरूर कुछ होंगे।रिपोर्टर: मैं गाड़ी लाऊं, मेरी कार में भारत सरकार कितने में लिखोगे?मैकेनिक: आप लाइए 100 रुपए में काम हो जाएगा।बुलेट मैकेनिक से सीधी बातरिपोर्टर: भाई मेरी बुलेट से गनशॉट निकले, ऐसा कुछ लगा दो।मैकेनिक: लग जाएगा।रिपोर्टर: कितना खर्च आएगा?मैकेनिक: 260 रुपए का एक सामान और उसके साथ 60 रुपए की बटन, जिसे आप दबाएंगे तो बुलेट कट्टे जैसी आवाज आएगी। रिपोर्टर: लगवाई कितना लोगे?मैकेनिक: दो सौ रुपए बुलेट में सामान सेट करने का लगेगा। रिपोर्टर: कितना समय लगेगा?मैकेनिक: केवल 15 मिनट।मॉडिफाई चालान- 10,000
कार या बाइक में एक्स्ट्रा जो भी चीजें लगवाई जाती हैं, जो बैन है। एक्स्ट्रा मॉडिफाई गाडिय़ों का दस हजार रुपए का चालान है। जिस सामान का इस्तेमाल अवैध है। उसे बेचना भी अवैध है। ऐसी दुकानों पर कार्रवाई होनी चाहिए।डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक