- लोड बढ़ाने का कारण भी नहीं बता रहे कर्मचारी

- पब्लिक में भी चेकिंग को लेकर भारी आक्रोश

GORAKHPUR : बिजली चेकिंग अभियान में फिर से कर्मचारी गोलमाल करने में जुट गए हैं। ऐसा ही वाकया मियां बाजार में देखने को मिला जब कंज्यूमर्स के यहां मीटर बदल दिया और उसके बाद जब मीटर सेट करने की बात आई तो जमीन पर मीटर रखकर फरार हो गए। कई घरों में बिना किसी रिपोर्ट के ही मीटर लगा दिया गया।

पब्लिक करेगी रिकार्डिग

मियां बाजार के रहने वाले परवेज ने बताया कि दो दिन से बिजली विभाग की टीम मियां बाजार एरिया में घूम रही थी। बिजली विभाग की टीम ने लोगों में इतना डर पैदा कर दिया है कि लोग कुछ बोल ही नहीं रहे हैं। चेकिंग टीम जो कह रही है, मजबूरी में उसी को मान लिया जा रहा है। पूरे मोहल्ले में लोगों को अवेयर किया जा रहा है कि अगर टीम मीटर तोड़ते हैं तो उसकी रिकार्डिग करें।

आज मोहद्दीपुर में चलेगा अभियान

बिजली विभाग का चेकिंग अभियान थर्सडे को मोहद्दीपुर में चलेगा। यह जानकारी महानगर विद्युत वितरण निगम एसई एसपी पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि मोहद्दीपुर में लगातार तीन दिन अभियान चलेगा। पिछले हफ्ते चले अभियान में जो घर चेक नहीं हो पाए थे, उन घर की चेकिंग होगी।

थर्सडे को चला अभियान

हट्टी माई मंदिर, इमामबाड़ा, जुबिली टाकीज के आस-पास, इमामबाड़ा उत्तरी गेट, साहू टोला

क्म्म्- घरों की चेकिंग की

म्7- कंज्यूमर्स के मीटर बदले गए।

ख्7- कंज्यूमर्स के यहां लोड बढ़ाया गया।

क्ख्- कंज्यूमर्स को बिजली की चोरी करते पाया गया।

8- कंज्यूमर्स ने जुर्माना भरा

ब्- कंज्यूमर्स पर बिजली चोरी के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई।

7ख् हजार रुपए शमन शुल्क वसूला गया।

क्.म्ब् लाख रुपए निर्धारण शुल्क वसूला गया।

बिजली विभाग सिर्फ वसूली कर रहा है। जो टीम चेकिंग करने आ रही है, उनके पास घर में लोड नापने के लिए कोई मानक नहीं है। मीटर में कभी अधिकतम यूज की गई बिजली को यह लोग मानक मान ले रहे हैं और उसी पर लोड बढ़ा दे रहे हैं।

मदन लाल, कंज्यूमर

चेकिंग करने वाली टीम पूरी तरह से तानाशाही कर रही है। किसी घर में एक साथ क्0 लोग जा रहे हैं और बिना बताए मीटर तोड़ रहे हैं। पहले मीटर में गड़बड़ी बता रहे हैं और उसके बाद अगर मीटर सही मिल रहा है तो लोड बढ़ाकर वसूली कर रहे हैं।

गोपी चंद, कंज्यूमर

मेरा घर बड़ा देखकर लोगों ने लोड बढ़ा दिया। पहले दो किलोवाट का कनेक्शन था अब ब् किलोवाट का कर दिया। जब चेक करने आए तो पहले कहा कि मीटर में छेड़छाड़ है जुर्माना काटा जाएगा, लेकिन जब मीटर में कुछ नहीं मिला तो लोड बढ़ाकर चले गए। अब स्थिति यह है कि घर में कोई है नहीं और लोड बढ़ाने का पैसा मांग रहे हैं।

इसरावती देवी, कंज्यूमर

ऐसा नहीं हुआ होगा। अगर मीटर लगाने में कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच की जाएगी। कंज्यूमर्स के यहां मीटर बदलने का नियम है, इसलिए बदला जा रहा है।

एसपी पांडेय, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम

Posted By: Inextlive