गोल्डन गर्ल आदित्या यादव पीएम नरेन्द्र मोदी से 21 मई को मिलकर उन्हें गोरखपुर की पहचान गोरखनाथ मंदिर का मोमेंटो गिफ्ट करेंगी. ब्राजील डेफ ओलंपिक में बैडमिंटन स्पर्धा में पहली बार देश को गोल्ड मिला है जिसमे गोरखपुर की 12 साल की मूकबधिर बेटी अदित्या यादव का अहम रोल रहा है. पीएम डेफ ओलंपिक दल के सभी सदस्यों की मेजबानी अपने आवास पर शनिवार को करेंगे. पीएम से मिलने वाले सभी खिलाड़ी एक दिन पहले 20 मई को ही नई दिल्ली पहुंच जाएंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो).आदित्या के पिता दिग्विजय यादव ने बताया, पीएम मोदी से मिलना उनकी बेटी और परिवार के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा। उन्होंने बताया कि हम लोगों ने गोरखपुर की पहचान गोरखनाथ मंदिर का मोमेंटो खरीदा है, जिसे आदित्या पीएम को गिफ्ट करेंगी। गोरखपुर में भी बने स्कूलआदित्या के पिता ने बताया कि आदित्या और उसकी मां दोनों ही चाहती हैं कि गोरखपुर में भी डेफ बच्चों के लिए स्पेशल स्कूल खुले। जहां पर स्पेशली ऐसे बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल में भी प्रोत्साहन मिले। आदित्या के पिता ने बताया कि आदित्या पीएम से गोररखपुर में ऐसे स्कूल को खोलने की डिमांड करेंगी।सिंगल में गोल्ड लाना सपनाआदित्या के पिता ने बताया कि आदित्या का सपना है कि एक दिन वो सिंगल में गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन करे। इसके लिए आदित्या लगातार प्रैक्टिस कर रही है।17 मई को पीएम ने दी थी बधाई
पीएम ने 17 मई को ही डेफ ओलंपिक में आठ स्वर्ण समेत 16 पदक जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए भारतीय दल को मेजबानी के लिए आमंत्रित किया था। इसके बाद स्पोट्र्स अथारिटी ऑफ इंडिया की तरफ से दल के सभी खिलाडिय़ों व कोच को फोन कर नई दिल्ली बुलाया गया है।आज फ्लाइट से दिल्ली जाएंगी आदित्या


आदित्या के पिता दिग्विजयनाथ यादव ने बताया, मंगलवार रात में ही साईं के अधिकारियों का फोन आया था। उन्होंने आदित्या के साथ ही उनके पिता को भी आमंत्रित किया। आदित्या 20 मई को सुबह गोरखपुर एयरपोर्ट से पिता के साथ नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी। इसके लिए साईं के अधिकारियों ने आदित्या के फ्लाइट का टिकट बुक कराया है। वहां से 22 को आदित्या वापस गोरखपुर लौटेगी। सीएम से मिलना चाहती हैं आदित्यायूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदित्या को ट्विटर के माध्यम से बधाई दी थी। योगी आदित्यानाथ के काम से आदित्या का परिवार बहुत इम्प्रेस है। पिता ने बताया कि आदित्या सीएम योगी से भी मिलना चाहती है। उन्होंने बताया कि अभी सीएम से मिलने का समय नहीं मिला है। जब आएगा तब सीएम का आशीर्वाद लेने जाएंगे।छोटी उम्र में हासिल किया बड़ा मुकाम- सेकंड डेफ बूथ बैडमिंटन चैंपियनशिप- सिक्स नेशनल डेफ जूनियर सब जूनियर स्पोट्र्स चैंपियनशिप- योनेक्स सनराइज हैमिश इंफ्रास्ट्रक्चर यूपी स्टेट- पीएनबी मेट लाइफ जुनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप- रानी लक्ष्मीबाई अवॉर्ड के लिए नामित

Posted By: Inextlive