दिन है खास तो खरीदारी भी होगी खास
-अक्षय तृतीया (21 अप्रैल) को लेकर गोरखपुर की ज्वेलरी मार्केट तैयार
-ज्वेलर्स को गोल्ड का रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस होने की उम्मीद GORAKHPUR: सोना खरीदना किसको अच्छा नहीं लगता है। फिर अगर रेट भी वाजिब हो और मौका भी शानदार हो तो क्या कहने। कुछ ऐसा ही होने वाला है ख्क् अप्रैल यानी अक्षय तृतीया को। मतलब इस दिन गोल्ड का बिजनेस रिकार्ड होना तय है। हो भी क्यों न क्योंकि लास्ट इयर के मुकाबले जहां गोल्ड का रेट कम है, वहीं अच्छा मौसम कस्टमर को मार्केट तक लाने में मदद करेगा। पिछले कई दिन से ठंडे चल रहे मार्केट ने व्यापारियों की उम्मीद को कई गुना बढ़ा दिया है। इस बार लाइट ज्वेलरी की डिमांड अधिक रहने की उम्मीद है। वैसे तो इस दिन सिर्फ गोल्ड की खरीदारी शुभ मानी जाती है मगर सिल्वर और डायमंड का मार्केट भी कम नहीं रहता है। लाइट ज्वेलरी की होगी डिमांडअक्षय तृतीया पर कुछ खास करने के लिए गोरखपुर की ज्वेलरी मार्केट ने तैयारी शुरू कर दी है। जहां कई ज्वेलर्स इस शुभ दिन अपने कस्टमर को अट्रैक्टिव ऑफर से लुभाने की कोशिश में जुटे हैं तो पूरे हफ्ते स्कीम भी दे रहे हैं। ज्वेलर्स के मुताबिक इस साल लाइट ज्वेलरी की डिमांड अधिक रहेगी, क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट से जुड़ने के बाद अब ज्वेलरी खरीदने के लिए अधिकांश लोग समय का इंतजार नहीं करते। मगर अक्षय तृतीया शुभ माना जाता है इसलिए इस दिन ज्वेलरी जरूर खरीदते हैं। ऐसे में अधिकांश लोग लाइट ज्वेलरी की डिमांड अधिक करते हैं। क्योंकि ये सभी के बजट में होने के साथ मान्यता को भी पूरा कर देती है। इसलिए इस साल लाइट ज्वेलरी की डिमांड बढ़ सकती है। हर ज्वेलर इसे ध्यान में रख कर अपनी तैयारी कर रहा है।
अक्षय तृतीया का है बहुत महत्ववैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया कहते हैं। वैदिक काल से इसे साल भर के सबसे पवित्र दिनों में से एक माना जाता है। इस दिन सूरज और चांद का तेज सबसे अधिक होता है। इस साल अक्षय तृतीया ख्क् अप्रैल को है। जो भगवान परशुराम की जन्मतिथि है। इसी दिन से स्वर्ण युग की शुरुआत होती थी। अक्षय का अर्थ है कभी भी समाप्त न होने वाला। इस दिन शुरू किया गया कोई भी कार्य, निवेश या बिजनेस कभी समाप्त नहीं होता। इस दिन सोने की खरीदारी करना और सोना पहनना कभी भी समाप्त न होने वाली समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इस दिन सोने की खरीदारी करने को लोग शुभ मानते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान -विश्वास की दुकान से ही सोने की खरीदारी करें। -अधिक ऑफर या स्कीम पर न जाएं -जितना भी सामान खरीदें, उसकी रसीद जरूर लें। -ज्वेलरी पर हालमार्क ट्राइएंगल, प्योरिटी साइन, हॉलमार्क सेंटर का नाम और डीलर का नाम जरूर देखें -जब आप ज्वेलरी खरीदने मार्केट जा रहे हों, तो इस बारे में किसी को मालूम न हो। -कोशिश करें कि ज्वेलरी ख्ररीदने के लिए प्लास्टिक मनी का यूज करें -ज्वेलरी खरीदने के बाद सतर्क रहे और बड़े बैग कैरी न करें। --------- कुछ खास सिटी में ज्वेलरी मार्केट - अलीनगर, उर्दू बाजार, गोलघर, असुरन सिटी में ज्वेलरी शॉप - फ्भ्0 एक दिन में गोल्ड का सिटी में टर्नओवर - लगभग क्ख् करोड़ रुपए लास्ट अक्षय तृतीया पर बिजनेस - लगभग बीस करोड़ रुपए इस बार अक्षय तृतीया पर बिजनेस की उम्मीद - ख्भ् से फ्0 करोड़ रुपए लास्ट इयर अक्षय तृतीया पर गोल्ड का रेट - फ्क्,क्00 रुपए प्रति क्0 ग्राम इस साल अक्षय तृतीया पर गोल्ड का रेट रहने की उम्मीद - ख्म्,800 से ख्7,भ्00 रुपए प्रति क्0 ग्राम -------- अक्षय तृतीया में इस साल कम रहेगा रेटसाल - रेट
ख्0क्ख् - ख्9,700 रुपए ख्0क्फ् - ख्7,ब्00 रुपए ख्0क्ब् - फ्क्,क्00 रुपए ख्0क्भ् - ख्म् से ख्7 हजार रहने की उम्मीद ---------- इस साल गोल्ड का बिजनेस काफी अच्छा रहने की उम्मीद है। मार्केट को देखते हुए लाइट ज्वेलरी डिमांड में रहेगी। गोल्ड के रेट डाउन होने के साथ अभी हल्की चल रही मार्केट ने बिजनेस बढ़ा दिया है। अमित बर्नवाल, जमुना प्रसाद अभय मंगल प्रसाद ज्वेलर्स एंड बैंकर्स गोल्ड के रेट कम होने से मार्केट अच्छा रहने की उम्मीद है। अक्षय तृतीया के दिन सबसे अधिक गोल्ड ज्वेलरी और क्वाइन बिकते हैं। जरूरत वाले ज्वेलरी खरीदते हैं और इनवेस्ट करने वाले क्वाइन। राजेश जायसवाल, सान्वी ज्वेलस