गोरखपुर में पिपराइच में स्वर्ण व्यापारी और गुलरिहा में एक मजदूर के साथ लूट की घटना से पुलिस सकते में आ गई. गुलरिहा के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के उत्तरी गेट के सामने बाइक सवार बदमाशों ने मजदूर से 49 हजार रुपए लूट लिए. वह झुंगिया स्थित एसबीआई बैंक से रुपए निकालकर पैदल घर जा रहे थे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। नरायनपुर के टोला हीरागंज के ज्ञान गौंड पेंट पॉलिश का काम करते हैं। ज्ञान ने बताया वह कुछ महीने पहले एक व्यक्ति से रुपए उधार लिए थे। रुपए लौटाने के लिए उस व्यक्ति को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पास बुलाया था। झुंगिया बाजार स्थित एसबीआई बैंक में उनका खाता है। बुधवार को बैंक से 49 हजार रुपए निकालकर पैदल बीआरडी मेडिकल कॉलेज की तरफ जा रहे थे। उत्तरी गेट के पास पहुंचे थे कि दो बदमाश पैदल पहुंचे। एक ने दोनों हाथ पीछे से पकड़ लिया और दूसरे ने जेब में रखे रुपए निकालकर फोरलेन के पश्चिम पटरी पर डिवाइडर कूंचकर फर्टिलाइजर की तरफ फरार हो गए। गुलरिहा थाना प्रभारी जेएन शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की सूचना के आधार बैंक में लगे सीसी कैमरे से बदमाशों की जांच की जा रही है।तमंचे लगाकर स्वर्ण व्यवसायी से लूट
पिपराइच के जंगल अहमद अली शाह उर्फ रामपुर गांव के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी अनिल वर्मा ने बुधवार को थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर देकर अनिल ने पुलिस को बताया कि भारती चौराहे पर उनकी सोने-चांदी की दुकान है। 11 सितंबर की रात आठ बजे वह दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। घर से थोड़ी दूर पहलें बागीचे के पास चेहरा ढक कर आए दो बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली।डिग्गी तोड़कर 34 हजार रुपए निकालेइसके बाद तमंचा लगाकर गोली मारने की धमकी देते हुए बाइक की डिक्की में रखा 34 हजार रुपए लेकर फरार हो गये। अनिल ने बताया कि डिक्की में रखे जेवर बदमाश नहीं ले जा सके। थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि लूट का मुकदमा दर्ज कर तुराबाजार गांव के मोड़ पर लगे सीसी कैमरे की जांच की गई लेकिन वह बंद मिला। आसपास लगे अन्य सीसी कैमरे की जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive