जिसका अंदेशा था वही हो रहा है. मकर संक्रांति से शुरू हो रहे मांगलिक कार्यक्रमों के पहले सोने की चमक बढऩे लगी है. 15 दिन में ही सोने के रेट में 1500 रुपए प्रति 10 ग्राम का इजाफा हो गया. गोरखपुर में रविवार को 24 कैरेट गोल्ड 56100 रुपए और चांदी 69570 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके साथ 3 परसेंट जीएसटी के रूप में टैक्स अलग से चार्ज दिया गया। जबकि बीती 25 दिसंबर को 24 कैरेट गोल्ड 54,600 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 68,700 रुपए प्रति किलोग्राम थी। जबकि आंकड़ों पर नजर डालें तो अक्टूबर 2022 से 7 जनवरी 2023 तक सोने के दाम में 4360 रुपए इजाफा हुआ है। ऐसे में गोरखपुराइट्स अभी से मांगलिक कार्यक्रमों के लिए सोना खरीद लें, अन्यथा आने वाले दिनों में सोना और महंगा हो सकता है। तेजी पकड़े है सोना


आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष के अनुसार सोने की कीमतों में लगातार तेजी आई है। डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और कोविड-19 के खौफ के कारण सोने की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है। 2 से 3 दिन के अंतराल में सोने के रेट 200-500 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ रहे हैं। मैरिज सीजन में सोने के रेट और बढ़ सकते हैं। तो इसलिए बढ़ रहे सोने के भाव

कमोडिटी मार्केट के जानकारों के मुताबिक नए सिरे से कोविड का डर फैलने और डॉलर इंडेक्स में नरमी की वजह से सोने की कीमतों में तेजी आ रही है। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष कहते है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में विस्तार के बाद वैश्विक आर्थिक मंदी का डर कम हुआ है। उन्होंने बताया कि सोने की कीमतों में वॉल्यूम कम रहने की आशंका है और इसके चलते कीमतें निकट भविष्य में पॉजिटिव रहने की उम्मीद है। जबकि घरेलू बाजार में सोने की कीमत 56,000 रुपए से 58,000 रुपए तक जाने की उम्मीद है।माह रेट 24 कैरेट रेट 22 कैरेटअप्रैल 54,750 51,600मई 53,750 51,100जून 52,670 50,020जुलाई 52,470 49,230अगस्त 51,900 49,300सितंबर 52,450 48,950अक्टूबर 51,740 47,850नवंबर 54,500 52,350दिसंबर 54,200 52,600जनवरी 56,100 51,400 7 जनवरी को सोने के रेट 24 कैरेट 22 कैरेट 18 कैरेट56,100 51,400 42,050(नोट: सभी रेट सराफा कारोबारियों के अनुसार रुपए प्रति दस ग्राम में हैं.)विवाह के शुभ मुहुर्त

जनवरी 18, 19, 22, 23, 25,26, 27, 30फरवरी 1, 6, 8, 10, 15, 16, 17, 22, 24, 27 मार्च 1, 6, 8, 9, 13अप्रैल 1, 3, 7, 10, 11, 12, 17, 21, 22, 26, 29, 31(नोट-इसमें दिन और रात के दोनों मुहूर्त हैं.)मकर संक्रंाति से लग्न शुरू हो जाएंगी। जिससे ज्वेलरी की डिमांड और बढ़ जाएगी। जाहिर बात है रेट में तेजी होगी। अभी से ज्वेलरी बुक कराकर रख सकते हैं।- गणेश वर्मा, अध्यक्ष, सराफा मंडलसोने और चांदी के रेट लगातार बढ़ रहे हैं। कस्टमर्स के लिए सही टाइम है ज्वेलरी में निवेश करने का। क्योंकि सीजन शुरू होते ही दाम और बढ़ेंगे।- संजय अग्रवाल, परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स

Posted By: Inextlive