दीवाली के लिए तैयार है गोला बाजार
- गोल्ड की शुद्धता और आकर्षक डिजाइनों के लिए जाना जाता है यह बाजार
- दूसरे जिलों से भी सोना खरीदने बड़ी संख्या में आते हैं लोग GOLA BAZAR: जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर गोला बाजार सोने की शुद्धता के साथ लेटेस्ट डिजाइनों के लिए भी मशहूर है। करीब 50 किलोमीटर की परिधि से लोग सोना खरीदने यहां आते हैं। दीपावली के त्योहार को देखते हुए गोला का गोल्ड मार्केट सजने लगा है। डिजाइन के मामले में यहां का बाजार महानगरों को टक्कर देता है। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक्स, कपड़ों का भी बड़ा बाजार है। दीवाली पर डायमंड ज्वेलरीगोला बाजार में इस बार हीरे के आभूषणों की भी पूरी रेंज मिलेगी। डिमांड को देखते हुए धनतेरस के लिए हीरे के आभूषणों की बड़ी रेंज मंगाई गई है। पिछले वर्ष दीवाली में कस्बे से डायमंड ज्वेलरी का अच्छा कारोबार हुआ था। वहीं लोकली तैयार की जाने वाले 24 कैरट की ज्वेलरी हालमार्क के साथ मिलती है।
परंपरागत साडि़यों से सजा बाजारदीपावली के त्योहार को देखते हुए गोला का कपड़ा बाजार अभी से सजने लगा है। दुकानों में परंपरागत साडि़यों के अलावा लेटेस्ट फैशन के कपड़े मंगाए गए हैं। वहीं रजाई, गद्दा, चद्दर, तकिया सहित घर को सजाने के लिए भी खूबसूरत रेंज अवेलबल है। न्यू अमन वस्त्रालय, परिधान गारमेन्टस, स्मार्ट न्यू जनता वस्त्रालय आदि दुकानों पर रेडिमेट कपडे़, साडि़यां, लहंगा, शेरवानी आदि चमक रहे हैं।
छूट से लुभाने का प्रयास धनतेरस के दिन दो पहिया गाडि़यों की मांग को देखते गोला का बाइक बाजार पूरी तरह तैयार दिख रहा है। विभिन्न एजेंसियों ने कस्टमर्स को लुभाने के लिए आकर्षक छूट और फाइनेंस की जानकारियों के बैनर लगा रखे हैं। वहीं इलेक्ट्रनिक्स की दुकानों पर ऑफर्स की भरमार है। अभी से लोग दुकानों पर धनतेरस के लिए बुकिंग करा रहे हैं। मोबाइल की दुकान पर लेटेस्ट मोबाइल की अच्छी-खासी रेंज आ गई है।