टूरिज्म और रोजगार को बढ़ावा देगा 'गोड़धइया रिवर फ्रंटÓ, दोनों साइड होंगे वॉकिंग ट्रैक
गोरखपुर (ब्यूरो)। डीएम विजय किरण आनंद की माने तो कुल गोडधइया रिवर फ्रंट बनाए जाने में कुल 94149.67 लाख का अनुमानित बजट निर्धारित किया गया है। इसके लिए शासन से सैद्धांतिक एप्रूवल भी मिल गया है। रिवर फ्रंट बनाने के लिए साफ-सफाई का कार्य शुरु
डीएम विजय किरण आनंद ने बताया कि लखनऊ रिवर फ्रंट की तर्ज पर गोरखपुर में भी 'गोड़धइया रिवर फ्रंटÓ बनाया जाएगा। जहां पर शहर के 50 प्रतिशत आबादी के घर से निकलने वाली जल निकासी में आसानी होगी। वहीं जलजमाव से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी। सौंदर्यीकरण के लिए रिवर फ्रंट के दोनों साइड में पत्थर युक्त पैचिंग भी होगी। सड़कें बनाने की भी तैयारी है। इसके साथ ही पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए इस रिवर फ्रंट के दोनों साइड में पौधारोपण किया जाएगा। इन सभी कार्यो के पूरा होने में कम से कम तीन वर्ष का अनुमानित समय निर्धारित किया गया है।
साहगंज से निकला है यह प्राकृतिक नाला
जीडीए वीसी प्रेम रंजन ने बताया कि गोरखपुर के विकास के क्रम में गोड़धइया रिवर फ्रंट बनाए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। गोड़धइया नाला प्राकृतिक नाला है। जिसका ओरिजिनेटिंग प्वाइंट साहगंज है। एक तरफ जहां जिला प्रशासन के निर्देश पर रिवर फ्रंट से सिल्ट निकाले जाने और साफ-सफाई की शुरूआत कर दी है। वहीं इसके सौंदर्यीकरण और टूरिज्म हब बनाए जाने की दिशा में भी काम शुरू हो चुका है। इसके लिए डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है। इसके लुक को लेकर मैप भी बन गया है। जीडीए वीसी ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को बताया कि बरसात शुरु होने से पहले गोरखपुर की लगभग 50 प्रतिशत आबादी क्षेत्र की जल निकासी गोड़धइया नाले से होकर रामगढ़ताल तक पहुंचता है। ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार उन्होंने बताया कि गोरखपुर सिटी की जल भराव से मुक्त कराने के लिए ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार किया गया है। मेसर्स जियोनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने डीपीआर तैयार किया है, जिसमें 20 मीटर नाले की चौड़ाई व नाले के दोनों तरफ 10-10 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। इस नाले व सड़क निर्माण होने से गोरखपुर सिटी की जल निकासी के साथ-साथ सड़क का उपयोग पब्लिक के लिए किया जा सकेगा। इस नाले के एलाइनमेंट में आने वाली भूमि एवं पहले बने हुए मकान का दिया जाने वाला मुआवजा एसडीएम सदर द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है। फर्म की तरफ से उपलब्ध कराई गई नाले के निर्माण से संबंधित डीपीआर में मुआवजा को शामिल कर लिया गया है।फैक्ट फीगर
नाले की लंबाई - 9682.00 मीटर नाले की चौड़ाई - 20.00 मीटर नाले की गहराई - 1.5 मीटर से 2.75 मीटर तक सड़क की लंबाई - 2 गुणे 9682.00 मीटर (नाले के दोनों तरफ)सड़क की चौड़ाई - 10.00 मीटर सीसी सड़क की चौड़ाई - 5.5 मीटर लागत - 20206.96 लाख लेवर सेस एक प्रतिशत - 202.06 लाख जीएसटी 12 प्रतिशत - 2424.83 लाख पर्यावरण एवं समाजिक प्राविधान 2 प्रतिशत - 456.67 लाख यूटिलिटी शिफ्टिंग 2 प्रतिशत - 456.67 लाख कन्टिन्जेंसी 3 प्रतिशत - 685.02 लाख मुआवजा (कृषि भूमि) - 22207.02 लाख मुआवजा (अकृषक भूमि) - 31885.30 लाख मुआवजा (भवन) - 15625.31 लाख कुल - 94149.87 लाख गोरखपुर में शुरु हो रहे विकास के दायरे के क्रम में गोड़धइया रिवर फ्रंट बेहद आकर्षित करने वाला होगा। जहां पर टूरिज्म के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा। पर्यावरण और सौंदर्यीकरण के दिशा में भी इस रिवर फ्रंट को लखनऊ के तर्ज पर डेवलप किया जाएगा। - विजय किरण आनंद, डीएम