ऑफर के साथ नये साल की शुरुआत
- बिजली विभाग ग्रामीण अंचल में बिजली बिल के ब्याज पर देगा 100 प्रतिशत की छूट
- 10 जनवरी 2015 तक मिलेगा लाभ द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: बिजली विभाग साल 2014 के अंत और 2015 की शुरुआत में कई नई सौगात देने जा रहा है। इनमें कई ऐसी सौगात हैं जिनका लाभ कंज्यूमर्स को तत्काल मिल जाएगा वहीं कुछ ऐसी हैं जिनका लाभ कंज्यूमर्स को हमेशा मिलता रहेगा। इनमें भी सबसे अधिक लाभ ग्रामीण अंचल को मिलने वाला है। वहीं कई एरिया जहां पूरे साल पब्लिक को लो वोल्टेज और फॉल्ट की प्रॉब्लम झेलनी पड़ती थी, उससे भी इनको निजात मिलने वाला है। गोरखपुर के ग्रामीण अंचल को मिलेगा लाभपूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के गोरखपुर जोन के चीफ इंजीनियर का कहना है कि ग्रामीण अंचल के कंज्यूमर्स के लिए सरकार ने पिटारा खोल दिया है। ग्रामीण अंचल के कंज्यूमर्स के बकाया बिल के ब्याज पर 100 प्रतिशत छूट का आफर आया है। यह छूट 10 जनवरी 2015 तक लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि गोरखपुर ग्रामीण अंचल में कुल 3 लाख कंज्यूमर्स हैं जिनपर इस माह 127 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। इसमें 55 से 60 लाख रुपए केवल ब्याज का पैसा है। सरकार की इस योजना में यह पूरा पैसा माफ हो जाएगा।
शाहपुर एरिया को मिलेगा सबसे अधिक लाभ
इस साल शाहपुर एरिया को सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है। शाहपुर सब स्टेशन का लोड बढ़ने के साथ ही साथ पादरी बाजार का नया सब स्टेशन शुरू होने वाला है। चीफ इंजीनियर ने बताया कि दिसंबर माह में गोरखपुर जोन में 5 और जनवरी माह में गोरखपुर में पादरी बाजार सब स्टेशन चालू कर दिया जाएगा। गर्मी के मौसम में सबसे अधिक ओवरलोड शाहपुर था। पादरी बाजार सब स्टेशन के चालू होने और शाहपुर की क्षमता बढ़ाने के बाद ओवरलोड की प्रॉब्लम समाप्त हो जाएगी। बिजनेस प्लान भी देगा सौगात बिजनेस प्लान के तहत कई एरिया में पुराने तार बदलने की योजना है। बिछिया, जेल बाईपास, रुस्तमपुर व कई अन्य एरिया जहां लो वोल्टेज की प्रॉब्लम है उन एरिया में ट्रांसफॉमर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं सिटी के बाहरी एरिया में नए पोल लगाकर कनेक्शन दिया जाएगा। सिटी के कई सब स्टेशन की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। इस साल कंज्यूमर्स को कई सौगात दी जाएगी। हमारी कोशिश है कि गर्मी में जिस भी सब स्टेशन पर ओवरलोड की प्रॉब्लम आ रही थी, उसे गर्मी के पहले ही समाप्त कर दिया जाए। डीके सिंह, चीफ इंजीनियर गोरखपुर जोन ------------------------शहर को मिली बिजली: 22 घंटा
टोटल कटौती- 2 घंटा सेंट्रल रोस्टरिंग - 4 घंटा लोकल शटडाउन- 0 घंटा मेजर फॉल्ट- महेवा में फाल्ट 5 घंटे बिजली ठप मोस्ट एफक्टेड एरिया- महेवा, टीपी नगर, नवीन गल्ला मंडी, दक्षिणी बेतियाहाता, नौसड़ अलर्ट फार टूडे- पूरे सिटी में कहीं नहीं