- नगर निगम में पैसा समाप्त होने के काम पर आया संकट

GORAKHPUR : सिटी के विकास कार्य जल्द ही ठप होने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नगर निगम के पास बजट समाप्त होने वाला है। नगर निगम में शुरू हुई आर्थिक प्रॉब्लम के कारण अफसरों के पसीने छूटने लगे हैं। सबसे अधिक प्रॉब्लम नगर निगम के निर्माण विभाग के ठेकेदाराें को हो रही है क्योंकि ठेकेदारों ने पहले मिले काम को पूरा करके दूसरे काम का टेंडर ले लिया है। लेकिन पिछले काम का भुगतान न होने के कारण दूसरा प्रोजेक्ट कैसे कंप्लीट होगा, ये कोई नहीं बता रहा।

50 करोड़ रुपए की है देनदारी

नगर निगम के आंकड़ों पर नजर डालें तो निगम कुल 50 करोड़ रुपए की देनदारी में फंसा हुआ है। इसमें सबसे अधिक देनदारी ठेकेदारों की है। इन ठेकेदारों ने एक हजार से ज्यादा काम कंप्लीट कर दिए हैं, लेकिन बजट न होने से इनका पेमेंट नहीं हो पा रहा है। नगर आयुक्त राजेश कुमार त्यागी का कहना है कि बजट समाप्त तो हो गया, लेकिन अभी इतनी अधिक प्रॉब्लम नहीं आई है। आने वाले समय में संकट खड़ा हो सकता है।

इन प्रमुख कार्यो पर लग सकता है ग्रहण

- बंटी मैरेज हाल, बेतियाहाता के सामने रोड निर्माण

- हड़हवा फाटक से तरंग क्रासिंग

- रामनगर की प्रमुख रोड

- गंगा नगर की रोड

- ताड़ीखाना रोड

शासन की ओर से मिलने वाले पैसे में कमी आई है जिसके कारण कुछ प्रॉब्लम हो रही है। टैक्स की वसूली पर तेजी ला दी गई है ताकि कुछ पैसा नगर निगम अपने बजट से निकाल ले।

राजेश कुमार त्यागी, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive