जीएम ने गिनाई उपलब्धियां, सांसदों ने दिए सुझाव
- एनई रेलवे के उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) के सदस्यों के बीच हुई बैठक
GORAKHPUR: पैसेंजर्स सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एनई रेलवे के जीएम के साथ क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) के सदस्यों के बीच मंथन हुआ। इसमें जहां जीएम ने एनईआर की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में रेल सेवाओं को और बेहतर बनाने का सुझाव दिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जीएम राजीव मिश्र ने कहा कि यात्री प्रधान रेलवे होने के कारण समयपालन, संरक्षा, सुरक्षा, यात्री सुरक्षा में बढ़ोत्तरी, साफ-सफाई तथा आरामदायक यात्री सुविधा प्रदान करना एनईआर का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पैसेंजर्स की सुविधा के लिए इस वित्तीय वर्ष में 10 नई ट्रेनों का संचलन शुरू कर दिया गया है और 7 ट्रेनों का मार्ग विस्तार किया। जीएम ने कहा कि पैसेंजर्स सुरक्षा व संरक्षा के सभी उपायों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जहां तक संभव है मानवरहित समपारों को बंद किया जा रहा है और शेष समपारों को रक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टेशनों पर पैसेंजर्स के बैठने के लिए स्टेनलेस स्टील के बेंच, वाटर वेंडिग मशीन, कोच इंडिकेशन बोर्ड, एस्केलेटर, वीआईपी लाउंज पर वाई-फाई सुविधा का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही इन सुविधाओं का विस्तार अन्य स्टेशनों पर करने की प्रक्रिया चल रही है।