जीएम ने की प्रमोटी ऑफिसर्स संग मीटिंग
GORAKHPUR : एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने फ्राइडे को कांफ्रेंस हॉल में प्रमोटी ऑफिसर्स संग मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रेल संचलन में प्रमोटी ऑफिसर्स का अहम योगदान है। जूनियर और सीनियर कैटेगरी में प्रमोटी ऑफिसर्स की बड़ी तादाद है। पीआरओ एसपी मिश्रा ने बताया कि जीएम ने प्रमोटी ऑफिसर्स की प्रॉब्लम के सॉल्युशन का हरसंभव प्रयास करने की बात कही। उन्होंने रेल ऑफिसर्स के लिए वाराणसी, लखनऊ, दिल्ली में ऑफिसर्स रेस्ट रूम बनवाने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए। जीएम ने कहा कि ग्रुप बी ऑफिसर्स के सेलेक्शन के लिए सेलेक्ट कैलेंडर बनाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और प्रॉसेस को जल्द पूरा किया जाए। इस दौरान एनई रेलवे ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके रैना ने कहा कि प्रमोटी ऑफिसर्स के विरुद्ध लंबित जांचों का निपटारा जल्द से जल्द कराया जाएगा। महामंत्री जीबी प्रभाकर ने कहा कि जीएम के प्रयासों के सार्थक परिणाम नजर आ रहे हैं, जिसके लएि उन्होंने जीएम के प्रति कृतज्ञता जताई। इस दौरान पीके श्रीवास्तव ने प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन की मांगों पर विभागवार आख्या पेश की।