मेडिकल कॉलेज में ग्लूकोज खत्म
GORAKHPUR : बीआरडी मेडिकल कॉलेज में थर्सडे को ग्लूकोज की बोतलें खत्म हो गई। इसके चलते मरीजों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। तीमारदारों को ग्लूकोज के लिए बाहर स्थित मेडिकल स्टोर्स के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। तीन दिन से ग्लूकोज का संकट बरकरार है, लेकिन मेडिकल कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने ग्लूकोज का स्टाक जुटाने की जहमत नहीं उठाई।
संसाधनों की कमी आम बात प्रदेश सरकार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए करोडों रुपए खर्च कर रही है फिर भी स्थितियां जस की तस बनी हैं। आलम यह है कि कभी दवा की कमी तो कभी उपकरणों को खराब होना आम बात है। मेडिकल कॉलेज में डीएनएस, डेक्सट्रोज, सलाइन वाटर मौजूद नहीं है। इसकी वजह से पेशेंटस को काफी परेशानी होती है। दूर-दराज से आने वाले पेशेंट्स को इस वजह से कई बार बिना इलाज के लौटना पड़ता है।नेहरू चिकित्सालय के एसआईसी डॉ। रामयश यादव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज को ग्लूकोज की बोतल सप्लाई करने वाली कंपनी ने सप्लाई बंद कर दी है। मेडिकल कॉलेज ने खुद से ग्लूकोज की कुछ बोतलें मंगाई हैं जिससे चिकित्सा कार्य प्रभावित न हो।