ठंडी के मौसम में जल जमाव
- गीता प्रेस एरिया में तीन गलियों में जल जमाव की हालत
- हजारों लोगों को आने-जाने में हो रही परेशान GORAKHPUR: गोरखपुर नगर निगम की कारगुजारी देखना हो तो कोई भी गीता प्रेस के सामने वाले एरिया में जाकर देख सकता है। पिछले पांच दिन से यहां की तीन गलियों में जल जमाव की हालत बनी हुई है। जल जमाव होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। स्थिति यह है कि इस बार जल जमाव के कारण लोग मेन रोड पर ही गाडि़यां खड़ी कर दे रहे हैं, जिससे जाम भी लगता है। नालियों में गंदा पानी लोगों को बना रहा बीमारनालियों के गंदे पानी से होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है, जिससे पैर में खुजली की बीमारी होने लगी है। स्थानीय नागरिक सुशील अग्रहरि उर्फ बबलू ने बताया कि इस गली में रहने वाले लोग गंदे पानी से पार कर रहे हैं, जिसके कारण घर में गंदगी फैल रही है और लोगों के अंदर बीमारियां भी फैलने लगी है।
वर्जनबहुत अधिक परेशानी हो रही है, जल जमाव के कारण बच्चों ने रास्ते से जाना ही बंद कर दिया है। कई बार नगर निगम के जिम्मेदारों को फोन पर जल जमाव की जानकारी दी गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
सुशील अग्रहरि, व्यापारी नगर निगम का कार्य हो और लोग परेशान न हो, ऐसा कभी हुआ ही नहीं है। एक छोटा काम करने के लिए पूरे मोहल्ले में जल जमाव की हालत नगर निगम ने बना दिया है। घर से निकाला मुश्किल हो गया है। संतोष पासवान, व्यापारी सड़कों पर नाली का पानी बहने के कारण मोहल्लों में बदबू इतनी अधिक फैल जा रही है कि घर या दुकान में बैठना मुश्किल हो गया है। यही नहीं फुटकर ग्राहक तक दुकान में आने से कतराने लगे हैं। सुजीत गौर, दुकानदार