..आखिर कब मिलेगी ड्रेस
-सेशन खत्म होने की कगार पर, अब तक नहीं मिली गर्ल्स को ड्रेस
-तीन माह की होनी थी ड्रेस में कराटे ट्रेनिंग GORAKHPUR: मार्च मंथ खत्म होने में बस क्ख् दिन बाकी है। मतलब फ्क् मार्च आते ही शिक्षा विभाग का यह सेशन खत्म हो जाएगा। एक अप्रैल ख्0क्भ् से दूसरा सेशन शुरू होगा। मगर कराटे की ट्रेनिंग ले रही गर्ल्स को अब तक ड्रेस नहीं मिली है। सेशन खत्म होने वाला है और ड्रेस का अभी तक कोई पता नहीं है। नेक्स्ट सेशन में अभी यह भी तय नहीं है कि कराटे की ट्रेनिंग चलेगी या नहीं। ऐसे में ड्रेस का आखिर क्या होगा? शासन के गर्ल्स को सेल्फ डिफेंसिव बनाने का इरादा विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ता जा रहा है। आदेश और बजट के बावजूद न तो पूरी ट्रेनिंग हो पाएगी और न ही ड्रेस मिल सकेगी। ड्रेस में होनी थी ट्रेनिंगशासन के आदेश के मुताबिक गर्ल्स को तीन माह की ट्रेनिंग दी जानी थी। इसके लिए शासन ने सभी जिले को ट््रेनर अप्वाइंट करने के साथ ड्रेस का बजट पास किया था। मगर विभाग की लापरवाही की बदौलत गर्ल्स को तीन माह की ट्रेनिंग नहीं मिल सकी। ट्रेनर का अप्वाइंटमेंट ही फरवरी मंथ में हुआ। इससे ट्रेनिंग दो माह से भी कम चल सकेगी। वहीं बजट होने के बावजूद अब तक गर्ल्स को ड्रेस डिस्ट्रीब्यूट नहीं की गई है। इससे मजबूरन गर्ल्स को स्कूल ड्रेस में प्रैक्टिस करना पड़ रहा है। शासन ने एक ड्रेस के लिए फ्00 रुपए का फंड दिया था।
वर्जन- गर्ल्स को सेल्फ डिफेंसिव बनाने के लिए कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है। अल्टरनेट चलने वाली क्लास में करीब गर्ल्स ट्रेनिंग ले रही है। जल्द इसकी ड्रेस भी उन्हें डिस्ट्रीब्यूट कर दी जाएगी। ड्रेस बंटने में क्यों लेट हुआ है, इसकी जांच कराई जाएगी। विवेक जायसवाल, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर सर्व शिक्षा अभियान