-नोएडा में हुए नेशनल हैंडबाल कॉम्प्टीशन में यूपी रहा रनरअप

GORAKHPUR: नोएडा में हुए नेशनल लेवल कॉम्प्टीशन में गोरखपुर का जलवा रहा। गोरखपुर के खिलाडि़यों की शानदार प्रदर्शन की बदौलत यूपी टीम न सिर्फ कॉम्प्टीशन के लीग मुकाबलों में जीत दर्ज की बल्कि महज दो प्वाइंट से पिछड़ कर रनरअप बनी। कॉम्प्टीशन में पार्टिसिपेट कर रही यूपी टीम में गोरखपुर के चार खिलाडियों ने रीप्रजेंट किया। यूपी टीम के कोच की जिम्मेदारी भी सिटी के नफीस अहमद के पास था। नफीस रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में हैंडबाल के कोच हैं।

स्टेडियम में करती हैं प्रैक्टिस

नोएडा में 8 से क्0 जनवरी के बीच पश्चिमी जोन नेशनल लेवल हैंडबाल कॉम्प्टीशन आयोजित किया गया। जिसमें यूपी समेत अधिकांश स्टेट की टीम ने पार्टिसिपेट किया। यूपी टीम से गोरखपुर की एकता चौहान, नेहा सिंह, ज्योति सिंह और अजरा फिरदौस ने रीप्रजेंट किया। नेहा सिंह, ज्योति सिंह, अजरा फिरदौस रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में रेगुलर प्रैक्टिस करती हैं तो एकता चौहान लखनऊ स्पो‌र्ट्स हॉस्टल में है। इन चारों खिलाडि़यों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यूपी टीम लीग में शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में पहुंची। जहां उसका मुकाबला छत्तीसगढ़ से हुआ। रोमांचक मैच में छत्तीसगढ़ ने यूपी को ख्ब्-ख्ख् से हरा दिया। मामूली दो प्वाइंट के अंतर से यूपी गोल्ड मेडल से चूक गया और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इन खिलाडि़यों का यूपी टीम में सेलेक्शन स्टेट लेवल कॉम्प्टीशन की परफॉर्मेस के आधार पर किया गया था। यूपी के साथ गोरखपुराइट ग‌र्ल्स के मेडल जीतने पर सभी सीनियर खिलाडि़यों ने बधाई दी।

Posted By: Inextlive