अब लड़कियां लगाएंगी चौके छक्के, करेंगी लड़कों से मुकाबला
20-20 ओवर के होंगे मैच
टूर्नामेंट की ऑर्गनाइजर सेक्रेट्री रीना सिंह ने बताया कि सभी मैच रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम में 20-20 ओवर के खेले जाएंगे। चार दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में डेली दो मैच खेले जाएंगे। लास्ट डे 23 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। शीला गोल्ड कप ऑल इंडिया सेंट्रल जोन गल्र्स क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपी के अलावा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तरांचल स्टेट की गल्र्स टीम पार्टिसिपेट कर रही है। रीना सिंह और ऑर्गनाइजर प्रेसिडेंट ऋषि आनंद चौधरी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस टूर्नामेंट का मेन उद्देश्य सिटी की गल्र्स को क्रिकेट के प्रति अवेयर करने के साथ उनके टैलेंट को निखारना है। पहली बार हो रहे सेंट्रल जोन गल्र्स टूर्नामेंट को देखने के लिए रीना सिंह ने सिटी के सभी स्कूल्स को मैच देखने के लिए इंविटेशन भेजा है। कमेटी के संरक्षक कैप्टन राधेश्याम सिंह, डॉ। राजेश यादव हंै। जबकि टेक्निकल कमेटी में प्रेम शाही, सुनील राणा, राजेंद्र प्रसाद, नसीम है। कमेटी में विनय सिंह, अनिल श्रीवास्तव, डॉ। अरविंद तिवारी आदि है। बैट, बाल से दिखाएंगी दमडेट - मैच20 अक्टूबर - यूपी v/s छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश v/s उत्तरांचल21 अक्टूबर - यूपी v/s मध्य प्रदेश और उत्तरांचल v/s छत्तीसगढ़22 अक्टूबर - उत्तरांचल v/s यूपी और मध्य प्रदेश v/s छत्तीसगढ़
23 अक्टूबर - फाइनल