- कार्मल स्कूल में थर्सडे को हुई घटना

- बाथरूम में खुद को कैद कर छात्रा ने काट ली कलाई

GORAKHPUR: सिविल लाइंस स्थित कार्मल स्कूल में क्क्वीं की स्टूडेंट ने खुदकुशी की कोशिश की। वार्षिक परीक्षा में दो विषयों में कम नंबर पाने से परेशान छात्रा ने खुद को टॉयलेट में कैद कर कलाई काट ली। काफी देर तक उसके बाहर न आने पर लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। छात्रा को नर्सिग होम में एडमिट कराया गया है।

गार्जियन के साथ छात्रा को बुलाया था स्कूल

शाहपुर एरिया के गीतावाटिका निवासी प्रियव्रत केबल ऑपरेटर हैं। उनकी बेटी किंजल कार्मल स्कूल में क्क्वीं की स्टूडेंट है। वह इकोनामिक्स और मैथ्स में फेल हो गई है। थर्सडे को प्रिंसिपल ने गार्जियन के साथ छात्रा को बुलाया था। अन्य छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी जमा थे। किंजल को अपने साथ लेकर मां अनीता स्कूल गई थीं।

अचानक बाथरूम में कैद हो गई किंजल

छात्राओं और अभिभावकों की भीड़ ज्यादा था। इसलिए सभी को वेट करने के लिए कहा गया। इस बीच किंजल बाथरूम में चली गई। काफी देर तक वह नहीं आई तो मां को चिंता हुई। उन्होंने स्कूल के लोगों को जानकारी दी। दरवाजा भीतर से बंद होने पर लोग परेशान हो गए। धक्का देकर दरवाजा खोला तो किंजल अचेत मिली। उसके हाथ से खून बह रहा था। पेपर कटर से उसने अपनी कलाई काट ली थी। आननफानन में उसको हास्पिटल ले जाया गया। किंजल की मां ने कहा कि प्रिंसिपल से उनको जानबूझकर मिलने नहीं दिया गया। इससे उनकी बेटी ने सुसाइड का प्रयास किया। इस मामले में प्रिंसिपल सिस्टर नोरिन ने कहा कि छात्रा अपने सबजेक्ट बदलना चाहती है जबकि उसको यह निर्णय पहले लेना चाहिए था।

Posted By: Inextlive