छात्रा पर खराब हो गई थी टीचर की नीयत
- चिलुआताल में दिव्यांग टीचर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
- छात्रा के भाई ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर मारी थी गोली - मिर्जापुर से अरेस्ट हुए हत्यारोपी, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व बाइक बरामद चिलुआताल में दिव्यांग टीचर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा - छात्रा के भाई ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर मारी थी गोली - मिर्जापुर से अरेस्ट हुए हत्यारोपी, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व बाइक बरामदGORAKHPUR: GORAKHPUR: चिलुआताल एरिया के डॉ। भीम राव अंबेडकर बालिका इंटर कॉलेज में दिव्यांग टीचर की हत्या उसी कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा के भाई ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर की थी। चिलुआताल थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने हत्या में शामिल तीनों अभियुक्तों को मिर्जापुर स्थित शिव मंदिर तिराहे से अरेस्ट कर लिया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक और अवैध पिस्टल व कारतूस भी बरामद हुआ है। आरोपी का कहना है कि टीचर की उसकी बहन के प्रति नीयत ठीक नहीं थी। वह समझाने पर भी नहीं मान रहे थे।
ख् नवंबर को हुई थी हत्याचिलुआताल एरिया के डॉ। भीम राव अंबेडकर बालिका इंटर कॉलेज में दो नंवबर को दिव्यांग सहायक अध्यापक राकेश कुमार सिंह के सिर में गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई। डेड बॉडी स्कूल के कमरे में मिली थीं। तीन अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए चिलुआताल पुलिस व स्वाट टीम लगी थी। बुधवार की दोपहर करीब ख्.क्भ् बजे पुलिस को सूचना मिली कि तीनों युवक मिर्जापुर स्थित शिव मंदिर के पास भागने की फिराक में हैं। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों हत्याभियुक्तों को दबोच लिया। उनके एक कॉलेज की छात्रा का भाई व दो उसके दोस्त हैं।
नाजायज संबंध में गई जान छात्रा के भाई गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि दिव्यांग सहायक अध्यापक राकेश कुमार सिंह की उसकी बहन के प्रति नीयत बुरी थी। वह उससे नाजायज संबंध बनाना चाहते थे। छात्रा ने इसका विरोध किया था लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद परिवार के लोगों को भी बताया। उसकी तरफ से भी टीचर को समझाया गया लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे थे। आए दिन उसकी बहन से छेड़छाड़ करते थे। मना करने उसे फेल करने की धमकी देते थे। नहीं माना तो मार डालाहत्यारोपी का कहना है कि लाख समझाने पर भी टीचर अपनी वाली करते रहे। अब उसके पास कोई और रास्ता नहीं था। वह लोकलाज के डर से पुलिस कप्लेन भी नहीं कर सकता था। इसमें बदनामी उसी के परिवार की होती। इसीलिए यह रास्ता चुना। अपने दो साथियों को यह बात बताई और उनके साथ मिलकर टीचर के हत्या की योजना बनाई। फिर उन्हें गोली मार दी।
यह हुआ बरामद - क् पिस्टल - क् जिंदा कारतूस - क् बाइक टीम को इनाम हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में शामिल चिलुआताल एसओ मुहम्मद असलम सिद्दीकी, कांस्टेबल जगन्नाथ यादव, अजेंद्र प्रताप सिंह, राधेश्याम निषाद, सत्यप्रकाश पासवान, स्वाट टीम के उप निरीक्षक अनिल उपाध्याय, विपेंद्र मल्ल, कांस्टेबल सनातन सिंह, शशिकांत राय, दुर्गेश मिश्रा, सत्यप्रकाश वर्मा को सम्मानित किया जाएगा। एसएसपी ने टीम को पांच हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की। वजर्न यह एक दुस्साहसिक घटना थी। घटना के खुलासे में पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया। जो अन्य पुराने मामले हैं उनका भी शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। - रामलाल वर्मा, एसएसपी