मोहब्बत की आस में मुरझा गई जिंदगी
- शादी के छह महीने बाद छोड़ा लावारिस
- सिटी में भटकती मिली वाराणसी की युवती GORAKHPUR: स्थान: महिला थाना समय: करीब क्क् बजेएक शादीशुदा युवती को साथ लेकर सात-आठ युवक पहुंचे। महिला थानेदार को एक एप्लीकेशन देकर अपने दोस्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उसको अरेस्ट करके फौरन जेल भेजने की गुहार लगाई। उनकी बातें सुनकर एसओ भी हैरत में पड़ गई। एसओ को अपनी पीड़ा बताती हुई युवती फफक पड़ी। उसके आंसुओं में जीवन का दर्द छलक उठा। बचपन में मां-बाप का साया सिर से उठ गया। चाचा-चाची ने बोझ समझकर पाला। बड़ी हुई तो चाचा-चाची ने शादी कर दी। दहेज के लिए सुसराल में उत्पीड़न होने लगा। अचानक तभी एक मिस कॉल जी का जंजाल बन गई। जिंदगी की राह में प्यार की किरणें खिलीं लेकिन बेवफाई के बादलों ने भी उनको ढक लिया। प्यार के बहाने शादी रचाने वाला प्रेमी बेवफा निकला। छह महीने तक जज्बातों से खेलता रहा, मन भरने पर अकेला छोड़कर फरार हो गया। यह किसी फिल्म की पटकथा नहीं, बल्कि एक युवती की सच्ची कहानी है जो अपने मुंहबोले भाइयों के साथ महिला थाना पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रही है।
हॉस्टल में रहकर पढ़ता था पीपीगंज का युवकसूरजकुंड के तकियाकवलदह मोहल्ले में एक वकील छात्रों को किराये पर कमरा देते हैं। उनके मकान में जंगल बिहुली निवासी एक छात्र ने कमरा लिया। क्ख्वीं पास युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने गोरखपुर आया। उसके अगल बगल के कमरों में भी कई स्टूडेंट्स रहते हैं। करीब एक साल पहले छात्र के मोबाइल पर किसी लड़की की काल आई। लड़की अपने मामा को काल कर रही थी। गलती से छात्र के मोबाइल का नंबर लग गया। मिसकाल से दोनों के बीच बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। युवती से मिलने युवक तीन-चार बार वाराणसी गया। मामला बढ़ने पर युवक ने उससे शादी कर ली। सारनाथ मंदिर में ब्याह करके युवक उसको अपने साथ ले आया।
बीच में पड़े घरवाले, बिगड़ गया मामलायुवक ने युवती को कमरा दिला दिया। दोस्तों को बताया कि दोनों ने विवाह कर लिया है। इसलिए कोई टेंशन नहीं है। उसके इस करतूत की जानकारी जब घरवालों को हुई तो मामला बिगड़ गया। घरवालों ने युवक को प्रॉपर्टी से बेदखल करने को कह दिया। ख्0 मई को धोखे से युवक ने युवती को वाराणसी पहुंचा दिया। उसको एयरपोर्ट के पास छोड़कर फरार हो गया। युवती घर पहुंची तो चाचा-चाची ने हमेशा के लिए दरवाजा बंद कर लिया। परेशान हाल युवती लौटकर गोरखपुर आ गई। युवती को घर पहुंचाने के बाद युवक भी चुपके से अपने गांव चला गया। वह किसी तरह से किराये के कमरे पर पहुंची तो वहां युवक नहीं मिला। अलबत्ता कुछ लोगों ने जबरन उसको बस स्टेशन पहुंचा दिया।
सिनेमा रोड पर भटकती मिली, खुली बेवफाई की कहानी बस पकड़कर वाराणसी जाने की बजाय वह फिर सूरजकुंड लौटकर जाने लगी। रास्ता भटककर वह युनाइटेड सिनेमा की तरफ पहुंच गई। वहां सरहरी का सोनू और उसके दोस्त मिल गए। दोनों से रास्ता पूछने के दौरान उसकी पीड़ा सामने आ गई। सोनू उसको लेकर हॉस्टल पहुंचा। पूरा मामला जानने के बाद हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स भी युवती के पक्ष में आ गए। स्टूडेंट्स ने कहा कि उसके दोस्त ने गलत किया। युवती को इंसाफ दिलाने के लिए महिला थाना पहुंच गए। चंदा लगाकर जुटाई दहेज की रकमसैटर्डे मार्निग महिला थाना पर जुटे स्टूडेंट् से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिला एसओ को बताया कि छह महीने से युवती हॉस्टल में युवक के साथ रह रही थी। दोस्तों ने अपने पॉकेट मनी से चंदा जुटाकर दहेज देने को कहा। सोनू भी उनकी मदद में भ्0 हजार देने को तैयार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला थानेदार ने आरोपी युवक को गांव से बुलवाया। बातचीत के बाद युवक और उसके घरवालों ने युवती को साथ ले जाने से मना कर दिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देर शाम तक लोग महिला थाना पर डटे रहे।
मोहब्बत की आस में मुरझा गई जिंदगी पूछताछ में सामने आया कि युवती की शादी पहले हो चुकी थी। दहेज के लिए ससुराली उसका उत्पीड़न करने लगे। वह ससुराल से भागकर मौसी के घर चली गई। तभी मोबाइल पर आई काल से उसकी दोस्ती गोरखपुर के युवक से हो गई। युवक के प्यार में पड़कर वह गोरखपुर आ गई। युवक से उसको सहारा नहीं मिला। महिला थाना पर पूछताछ के दौरान युवक को डांटने पर युवती रुआंसी हो जा रही थी। वह बार-बार पुलिसवालों से कह रही थी कि उसके पति को कुछ मत कहिए। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महिला थानेदार ने एसपी सिटी को मामले की जानकारी दे दी है।