- 18 दिन तक चाकू की नोंक पर करते रहे दो भाई रेप

- बाजार जाते समय नशीला पदार्थ सुंघाकर किया था किडनैप

- एसओ ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट, एसएसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ केस

GORAKHPUR: एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार कड़े कानून बना रही है और दूसरी तरफ पुलिस की हीलाहवाली बदस्तूर जारी है। ताजा मामला झंगहा एरिया का है जहां एक युवती ने किडनैप कर गैंग रेप की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। न्याय की आस में युवती ने एसएसपी का दरवाजा खटखटाया तब जाकर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। एसएसपी के निर्देश पर झंगहा पुलिस ने न केवल युवती की रिपोर्ट दर्ज की बल्कि मेडिकल परीक्षण के साथ आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

मार्केट जाते समय किया था किडनैप

झंगहा के बेलवा निवासी जगदीश की बेटी पूजा (दोनों नाम काल्पनिक) सैटर्डे को न्याय की आस में एसएसपी ऑफिस पहुंची। उसने एसएसपी से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। पूजा ने बताया कि ब् नवंबर को वह ब्रह्मपुर बाजार जा रही थी तभी गांव के उपेन्द्र उसकी मां और मौसी के बेटे अजय ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया था। जब उसकी आंख खुली तो उसने अपने आपको एक कमरे में बंद पाया।

चाकू की नोंक पर करते थे रेप

युवती ने बताया कि उपेन्द्र और अजय चाकू की नोंक पर उससे रेप करते थे। क्8 दिनों तक वह उनके चुंगल में फंसी रही। ख्ब् नवंबर की सुबह ब् बजे दोनों उसे एक गाड़ी में बैठा कर गांव के बाहर छोड़ गए थे। उन्होंने धमकी दी थी कि अगर पुलिस या फिर किसी को इसके बारे में बताया तो उसे जान से मार दिया जाएगा। अपने साथ हुई वहशी हरकत से क्षुब्ध युवती ने दोनों को सजा दिलाने का फैसला किया। वह झंगहा थाने पहुंची और पुलिस से उनकी शिकायत कर आपबीती सुनाई। युवती का कहना है कि झंगहा पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज करने की जगह उसे टरका दिया।

एसएसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ केस

युवती ने अपनी आपबीती सुनाते हुए न्याय की मांग की। युवती की बात सुनकर एसएसपी ने झंगहा पुलिस से केस दर्ज कर मामले की इनवेस्टिगेशन करने का निर्देश दिया। एसएसपी के निर्देश के बाद युवती की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस उसका मेडिकल परीक्षण भी करा रही है। हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर हैं। एसएसपी ने झंगहा पुलिस को जल्द से जल्द पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया है। जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा सके।

युवती की शिकायत पर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर एसओ को इनवेस्टिगेशन के निर्देश दिए गए हैं। जांच के लिए मेडिकल परीक्षण के साथ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

आरके भारद्वाज, एसएसपी गोरखपुर

Posted By: Inextlive