- गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस की बर्थ पर मिली एक माह की लावारिस बच्ची

- आरपीएफ ने बच्ची को किया चाइल्ड लाइन के हवाले

GORAKHPUR: दुनिया भले भी 21 वीं सदी में कदम रख चुकी है, लेकिन आज भी समाज में लड़का-लड़की में भेदभाव खत्म नहीं हुआ है। रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को प्लेटफॉर्म नबंर तीन पर खड़ी गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस में कोई एक माह की बच्ची छोड़ गया। ट्रेन की बर्थ पर मिली नवजात को आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। शाम करीब चार बजे गोरखपुर से पुणे जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ी थी। इस बीच पैसेंजर्स ने स्लीपर बोगी की एक सीट पर लावारिस पड़ा रोता बच्चा देखा। सूचना पर रेलवे अधिकारी व आरपीएफ जवान मौके पर पहुंच गए और नवजात के बारे में छानबीन करने लगे। काफी देर तक जब परिवार का कुछ पता नहीं चला तो आरपीएफ ने बच्ची को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। देखने में बच्ची काफी अच्छे परिवार की लग रही थी। इससे वहां पैसेंजर्स के बीच इस बात की चर्चा रही कि लड़की होने की वजह से मां-बाप उसे ट्रेन में छोड़ कर चले गए।

Posted By: Inextlive