भारी बारिश की वजह से जुडिय़ान उपकेंद्र के पावर हाउस पर जल जमाव हो जाने की वजह से बरहुआ फीडर ठप पड़ गया. इसकी वजह से दर्जनों गांव की बिजली व्यवस्था चरमरा गई और सोलह घंटे आपूर्ति बाधित रही.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इसकी वजह से लोगों बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बिजली गुरुवार की रात एक बजे से कटी और शाम 5 बजे आई। जुडिय़ान पावर हाउस पर जरा सी बारिश हो जाने की वजह से जल जमाव हो जाता है, उपकेंद्र पोखरे का रूप ले लेता है, जिससे आए दिन बिजली व्यवस्था बाधित रहती है। नहीं चल सके उपकरण
क्षेत्र में पडऩे वाले अमटौरा, पिपरौली, वसुधा, देईपार, उसका, कालेसर, खरैला, मल्हीपुर इत्यादि गांव के ग्रामीण इस तपती गर्मी में काफी परेशान नजर आए। क्योंकि लगातार 16 घंटे की बिजली कटौती से बिजली से चलने वाले उपकरण बाधित रहे, जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। एसडीओ पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि गीडा की नालियों के जाम होने की वजह से जल जमाव हो गया, जिससे विद्युत सेवा बाधित रही। विभाग की तरफ से गीडा प्रशासन को जल निकासी की व्यवस्था के निदान के लिए पत्र लिखा गया है।भारी बारिश होने के कारण और लगभग 10 इंच पानी जमा होने के कारण आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गीडा के पास सड़क को बनवाने व उच्चकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।- सौरभ श्रीवास्तव, एसडीओ, गीडा

Posted By: Inextlive