गीडा एरिया उद्योगों के साथ व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए ट्रेड व सेवा क्षेत्र का भी हब बनने जा रहा है. इसका जरिया होगा 60 एकड़ क्षेत्रफल में प्रस्तावित जिले का पहला कॉमर्शियल पार्क. लांच होने से पहले ही कॉमर्शियल पार्क की योजना को लेकर कारोबारियों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है. गीडा के आमंत्रण पर महज 15 दिनों में 100 से अधिक लोगों ने होटल रेस्टोरेंट हॉस्पिटल व शोरूम आदि के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट ईओआई पेश किया है. कॉमर्शियल पार्क में 100 वर्गमीटर से लेकर 40000 वर्गमीटर 10 एकड़ तक के भूखंड के लिए डिमांड आई है.


गोरखपुर (अमरेंद्र पांडेय)। गीडा की तरफ से कालेसर जीरो पॉइंट के पास सेक्टर-11 में करीब 60 एकड़़ में व्यावसायिक पार्क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। शहर के बाहरी हिस्से में कारोबारियों गतिविधियों का नया माहौल बनाने के लिए इस पार्क में रेस्टोरेंट, होटल, विभिन्न कंपनियों के शोरूम खोलने के लिए स्पेस उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही हॉस्पिटल्स के लिए स्थान दिया जाएगा। इसके लिए गीडा एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से 21 जुलाई से इच्छुक आवेदकों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) मांगा गया था। गीडा सीईओ पवन अग्रवाल बताते हैं कि मात्र 15 दिनों में 100 से अधिक लोगों ने इसके लिए रिस्पॉन्स किया है। सभी की डिमांड का गहन आकलन करने के बाद जल्द ही कॉमर्शियल पार्क के लिए प्लॉटों का आकार निर्धारित किया जाएगा। 10 लाख से 100 करोड़ तक के निवेश प्रस्ताव
गीडा द्वारा विकसित किए जाने वाले कॉमर्शियल पार्क में 10 लाख से लेकर 100 करोड़ रुपए तक के निवेश के प्रस्ताव आए हैं। इनसे करीब एक हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। गीडा सीईओ पवन अग्रवाल ने कहा, कॉमर्शियल पार्क योजना का नियोजन व विकास के कार्य तीन माह में पूरे कर लिए जाएंगे। इसके बाद भूमि आवंटन होगा। कॉमर्शियल पार्क में रेस्टोरेंट, होटल, लॉज, मेडिकल फैसिलिटीज, सर्जिकल इक्यूपमेंट्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ऑफिस बिल्डिंग, ग्रोसरी एंड रिटेल स्टोर आदि के लिए प्रस्ताव आए हैं।शानदार कनेक्टिविटी जंक्शन पर बनेगा कॉमर्शियल पार्कप्रस्तावित कॉमर्शियल पार्क शानदार कनेक्टिविटी जंक्शन पर है। इस पार्क से राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर व लखनऊ एवं कुशीनगर व सोनौली की कनेक्टिविटी तो होगी ही, यह गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे से सिर्फ चार किमी की ही दूरी पर होगा। यहां से गोरखपुर हवाई अड्डा 15 और कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 50 किमी की दूरी पर है। गीडा के सभी प्रोजेक्ट्स, ट्रांसपोर्ट नगर, गीडा की आवासीय एवं संस्थागत योजनाएं भी इसके नजदीक हैं। शानदार कनेक्टिविटी से लोकल के साथ ही सैलानियों व उद्योग-व्यापार के लिहाज से आने वाले लोगों को भी यहां आना सुगम होगा।

Posted By: Inextlive