राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर मंगलवार को राजकीय एडी कन्या इंटर कॉलेज में हेल्थ डिपार्टमेंट ने जागरुकता शिविर आयोजित किया. छात्राओं को अवेयर करते हुए एसीएमओ डॉ. एके चौधरी ने कहा कि छह ऐसे लक्षण हैं जो सामान्यता डेंगू में नजर आते हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।अगर इन लक्षणों को दिखते ही अस्पताल पहुंच जाएं तो समय से जांच व इलाज से डेंगू ठीक हो जाता है। लक्षणों के प्रति लापरवाही और अपने मन से दबा खाने के कारण ही डेंगू से जटिलताएं बढ़ती है। आंखों के पीछे होता है दर्द
डॉ। चौधरी ने बताया कि डेंगू सबसे सामान्य लक्षण आंखों के पीछे तेज दर्द होना है जो आंखों को घुमाने से और भी बढ़ जाता है। अचानक तेज सिरदर्द व तेज बुखार, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना व उल्टी होना, स्किन पर चकत्ते उभरना और गंभीर स्थिति में नाक, मुंह से ब्लड आना भी डेंगू के लक्षण हैं। इस बीमारी के इलाज की सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। समय से अस्पताल पहुंचने पर भर्ती कराने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती और मरीज घर पर आराम करते हुए दवाओं के सेवन से ठीक हो जाता है। जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी व निरीक्षकों की टीम ने विकास भवन सभागार, भटहट, शाहपुर, जटेपुर, शेषपुर और बसंतपुर में जाकर लोगों को डेंगू के बारे में जागरुक किया।

Posted By: Inextlive