- अब कम समय में बिना डेबिट व क्रेडिट कार्ड के होगा ऑनलाइन टिकट

- ई-वॉलेट में रख सकेंगे सौ रुपए से लेकर दस हजार रुपए का बैलेंस

आई एक्सक्यूसिव

utkarsh.srivastava@inext.co.in

आईआरसीटीसी की ओर से पैसेंजर्स के लिए ई-वॉलेट नाम की नई सेवा शुरू की गई है। इसकी मदद से आपको अपना रेलवे टिकट बुक करते समय बार-बार डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके जरिए कोई भी पैसेंजर अपने आईआरसीटीसी अकाउंट में एडवांस में पैसे जमा कर सकता है। यह सुविधा पहले महीने फ्री रहेगी, लेकिन उसके बाद आपको हर महीने 50 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस चुकानी होगी।

क्या है ई-वॉलेट सुविधा

ई-वॉलेट पेटीएम की तरह आईआरसीटीसी का ऑनलाइन पेमेंट अकाउंट है। इसमें टॉपअप करके आप पैसे जमा कर सकते हैं और टिकट बुकिंग के दौरान इससे पेमेंट कर सकते हैं। इससे आपको बार-बार अपने अकाउंट से संबंधित जानकारी ऑनलाइन भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नतीजा, न सिर्फ टिकट बुक करने के दौरान आपका समय बचेगा, बल्कि अगर आपके पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड नहीं है तो भी आप टिकट बुक कर सकेंगे।

पूरी तरह सेफ भी

इसके साथ ही ई-वॉलेट से टिकट बुक करना अब पूरी तरह सेफ होगा। क्योंकि इसके लिए न तो आपको अपना डेबिट व क्रेडिट कार्ड यूज करना होगा और न ही किसी तरह की इंटरनेट बैंकिंग। ऐसे में कम समय में सेफ टिकट करने के लिए पैसेंजर्स को अब एक और सुविधा मुहैया कराई गई है। आईआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक यह पासवर्ड और वन टाइम पासवर्ड से प्रोटेक्टेड होगा।

ऐसे होगा रिचार्ज

इसके लिए सबसे पहले आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद ई-वालेट डिपॉजिट पर क्लिक करना होगा। इस विकल्प में राशि भरकर दो बार कंफर्म करना होगा और इसके बाद राशि भुगतान का विकल्प चुनना होगा। भुगतान चयन करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। भुगतान सफल होते ही आपको एक मैसेज आ जाएगा। ई-वॉलेट अकाउंट को चेक करने के लिए डिपाजिट हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा। यहां आपके ई-वालेट अकाउंट की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

8-12 घंटे सेवा

इसके अलावा इस सुविधा पर आप एक दिन में 8-12 घंटे तक टिकट बुक कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए फिलहाल आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी। लेकिन आईआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही इस सेवा को आधार कार्ड से भी जोड़ दिया जाएगा। इसके बाद आधार कार्ड के जरिए भी ई-वालेट पर टिकट बुक किया जा सकेगा।

-------------

पैसेंजर्स की सुविधा के लिए ई-वालेट में काफी कुछ चेंज कर इसे री-लांच किया गया है। साथ ही ई-टिकटिंग को बढ़ावा देने के लिए इस सेवा की शुरूआत की गई है। ई-वालेट से बिना डेबिट-क्रेडिट कार्ड के कम समय में ऑनलाइन टिकट हो जाएगा। इससे टिकटिंग पूरी तरह सेफ भी होगी।

-संजय दत्ता- पीआरओ, आईआरसीटीसी

Posted By: Inextlive