'ऊ' कैटरिंग छोडि़ए, अब ई-कैटरिंग का लीजिए मजा
- ई-कैटरिंग को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी ने शुरू की नई स्कीम
- खाना ऑर्डर करने पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी - आधे पैसे दो दिन में आ जाएंगे अकाउंट में वापस -आई एक्सक्लूसिव utkarsh.srivastava@inext.co.in ट्रेन में पैंट्री कार के खाने की क्वालिटी को लेकर परेशान रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें सफर के दौरान सस्ता और बढि़या खाने मिल सकेगा। रेलवे आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग सेवा को बढ़वा देने के लिए पैसेंजर्स के लिए नई स्कीम लाया है। इसके तहत खाना बुक करने पर उन्हें 50 प्रतिशत पैसे वापस मिल जाएंगें। ये स्कीम रविवार से एनईआर सहित अन्य सभी जोन्स में लागू भी कर दी गई है। मिनिमम 300 का देना होगा आर्डरआईआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक इस स्कीम के जरिए मिलने वाले खाने की क्वालिटी तो अच्छी होगी। लेकिन फिलहाल इस पर कम से कम 300 रुपए का ऑर्डर करना होगा। इसके साथ ही इसके लिए पैसेंजर्स को प्री पेड से बुकिंग करानी होगी।
अकाउंट में रिटर्न होंगे आधे पैसेअधिकारियों के मुताबिक ऑर्डर देते समय पैसेंजर्स के अकाउंट से बिल का पूरा पैसा कट जाएगा, लेकिन दो दिन के भीतर आधे पैसे अकाउंट में वापस भेज दिए जाएंगे। अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे अब पैसेंजर्स ई कैटरिंग की ओर ज्यादा आकर्षित होंगे। जानकारों के मुताबिक ई-कैटरिंग सुविधा अब तक उतनी सफल नहीं रही है। लेकिन अब पैसेंजर्स को 50 प्रतिशत कैश बैक ऑफर देकर एक बार फिर इसे चमकाने की कोशिश की जा रही है।
कैश बैक की भी मिलेगी जानकारी इसके साथ ही पैसेंजर्स आईआरसीटीसी के टोल फ्री नंबर 1323 पर कैश बैक की जानकारी भी ले सकते हैं। अगर किसी दशा में पैसे दो दिन में अकाउंट में वापस नहीं आते हैं तो इस नंबर पर कॉल कर स्टेटस पता किया जा सकता है। वर्जन सफर के दौरान पैसेंजर्स को अच्छा व सस्ता खाने देने के लिए इस सेवा की शुरूआत की गई है। काफी लोगों ने इस सेवा का लाभ भी उठाना शुरू कर दिया है। संजय दत्ता पीआरओ, आईआरसीटीसी, नई दिल्ली