बजट पास कराइए, डेवलपमेंट पर बाद में करेंगे चर्चा
- जिला पंचायत की मीटिंग से गायब थे नोडल अफसर
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : जिला पंचायत के आमसभा की मीटिंग सैटर्डे को हुई। विकास के मुद्दों पर चर्चा न होने से नाराज सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव लाने को कह दिया। सदस्यों की नाराजगी देखकर जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह ने हस्तक्षेप किया। डैमेज कंट्रोल करती बोली कि इस बार बजट पर चर्चा कर लीजिए। विकास कार्यो पर चर्चा के लिए 10 दिन के भीतर दोबारा बैठक बुला ली जाएगी।मीटिंग में गांवों में टॉयलेट कंस्ट्रक्शन, सड़क, बिजली तारों के जर्जर होने, स्कूलों के निर्माण, निशुल्क बोरिंग सहित कई मुद्दों पर सदस्यों ने जवाब मांगा। संबंधित विभागों के नोडल अफसरों की जगह आए अधिकारी जवाब नहीं नहीं सके। इसको लेकर सदस्य हो हल्ला करने लगे। सदस्यों ने कहा कि बैठक में आते हैं, अपनी बात कहते हैं, लेकिन कोई सुनता नहीं है। मीटिंग में विधायक फतेह बहादुर सिंह, अपर मुख्य अधिकारी एसके सिंह सहित अन्य विभागों के अफसर, जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।