- जीडीए बोर्ड ने शहर में जमीन देने का लिया निर्णय

- शहर में आवासीय योजना के लिए भी उपलब्ध कराएगा जीडीए

GORAKHPUR: जीडीए आवास और दुकान के साथ अब पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी के लिए भी जमीन उपलब्ध कराएगा। इसके लिए जीडीए के अधिकारियों ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए शासनादेश मिल चुका है। वहीं जीडीए के पास समाप्त हो रहे लैंडबैंक को भी मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। बोर्ड ने एक साथ 10 एकड़ जमीन खरीदने की स्वीकृत भी दे दी है।

कमेटी से लेनी होगी अनुमति

जीडीए बोर्ड ने जीडीए को 10 एकड़ तक जमीन खरीदने की अनुमति दी है। इससे अधिक खरीदने पर डीएम की अध्यक्षता वाली रेट निर्धारण कमेटी से अनुमति लेनी पड़ेगी। यह आदेश प्रदेश के अन्य प्राधिकरणों में भी जारी हुए हैं। वहीं जीडीए के संपत्ति विभाग से जुड़े लोगों की मानें तो जीडीए के पास वर्तमान समय में कुल 40 एकड़ लगभग जमीन गैर विवादित पड़ी हुई है। जिसको देखते हुए जीडीए उपाध्यक्ष ने जीडीए किसानों से आवेदन भी मांगे है। जमीन का बेचने वाले किसानों को चेक से तत्काल भुगतान किया जाएगा।

शासन के निर्देश पर डीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। जो जमीन का रेट निर्धारित करेगी। इस जमीन पर पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों के लिए भी जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

डीएस उपाध्याय, वीसी जीडीए

Posted By: Inextlive