नए साल पर नई सौगात देने के लिए जीडीए तैयार
- पैड़लेगंज के पास चंपा देवी पार्क में आठ मंजिल बिल्डिंग का निर्माण करेगा जीडीए
- जीडीए बोर्ड ने दी स्वीकृत, 192 आवासों देगा लोगों को GORAKHPUR: गोरखपुर विकास प्राधिकरण गोरखपुर के लोगों के लिए नए साल पर नई सौगात देने जा रहा है। जीडीए चंपा देवी पार्क में शुरू की आठ मंजिल बिल्डिंग के निर्माण की योजना बना रहा है। इस योजना में 192 आवास होंगे। यह आवास टू बेडरूम व थ्री बेडरूम का निर्माण करेगा। जीडीए के अधिकारी इस योजना को लेकर बहुत उत्साहित हैं। अधिकारियों का कहना है कि इससे लोगों को अच्छे लोकेशन पर अच्छा आवास मिलेगा। 21 दिसंबर तक हो सकता है टेंडरजीडीए के अधिकारियों की मानें तो 21 दिसंबर तक इसका टेंडर जारी हो सकता है। हालांकि इस डेट को लेकर अधिकारी पूरी तरह से बोल नहीं रहे हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इस योजना को बहुत जल्द हम लोग लागू करने की तैयारी में हैं। यह योजना हम लोगों के लिए बहुत ही महत्वाकांक्षी है।
वर्जन फ्लैट का मानचित्र तैयार हो चुका है, अभी फ्लैट की कीमत तय नहीं हुई है, लेकिन नए साल पर गोरखपुराइट्स के लिए नई सौगात जरूर मिलेगी। ओएन सिंह, वीसी, जीडीए