- पंत पार्क के पास लगे होर्डिग्स को जीडीए ने किया चिन्हित

- पार्क को गंदा करने वाले संस्थानों पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी

GORAKHPUR: होर्डिग्स लगाकर पाकरें की सूरत बिगाड़ने वाले कोचिंग इंस्टीटयूट्स के खिलाफ जीडीए ने एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया है। जीडीए के अफसरों ने यह निर्णय पंत पार्क और उसके आस-पास सीपीएमटी के एग्जाम के दौरान सिटी की कोचिंग्स द्वारा फैलाई गई गंदगी को देखते हुए लिया है। जीडीए ने सिटी के पार्को के आस-पास लगे होर्डिग्स को भी चिन्हित करने का निर्णय लिया है। इस माह के अंत में सभी पार्को के पास आदेश चस्पा कर दिया जाएगा।

सबसे अधिक सीपीएमटी और इंजीनियरिंग कोचिंग की है होर्डिग्स

जीडीए के अफसरों का कहना है कि मंडे को एग्जाम के दौरान बड़ी मात्रा में पंपलेट पार्क में फेंके गए थे। इसके अलावा पार्क के पास कई कोचिंग संस्थान होर्डिग लगा दिए थे। जिसके कारण पूरा पार्क गंदा हो गया था.जिससे पार्क बदसूरत हो गया। इसकी कंप्लेन मिलने पर मंडे को हम लोगों ने पार्क का निरीक्षण किया और यह निर्णय लिया कि अब पार्क में कोई भी गंदगी फैलाता है तो उस पर जीडीए एफआईआर दर्ज कराएगा।

अवैध होर्डिग्स से पटा है पूरा शहर

नगर निगम के आंकड़ों की माने तो सिटी में कुल ब्7भ् होर्डिग्स की परमिशन है। इन होर्डिग्स का नगर निगम हर साल टेंडर निकालता है। नगर निगम के होर्डिग प्रभारी अजय श्रीवास्तव का कहना है कि वैध होर्डिग्स लगे हुए हैं, उनको खंभों के लिए अलग-अलग रंग निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा सिटी में जो भी अवैध होर्डिग्स हैं उनको समय-समय पर तोड़ने का भी काम किया जाता है।

प्रत्येक दो या तीन माह में एक बार अभियान चलाकर अवैध होर्डिग्स को हटाया जाता है। अभी इन दिनों सप्ताह के प्रत्येक फ्राइडे और सैटर्डे को सिटी में अतिक्रमण और होर्डिग्स हटाने का काम किया जा रहा है। सिटी में अगर कहीं अवैध होर्डिग्स लगाने की जानकारी मिलती है तो संबंधित को नोटिस देने के साथ ही साथ ही साथ होर्डिग्स भी हटाया जा रहा है।

राजेश कुमार त्यागी, नगर आयुक्त

किसी भी संस्था द्वारा अगर जीडीए के पार्क को गंदा किया जाता है या पार्क के पास होर्डिग्स लगाया जाता है तो जीडीए ऐसी संस्थाओं पर एफआईआर दर्ज कराएगा।

हरिचरण सिंह, सचिव जीडीए

Posted By: Inextlive