जीडीए ने आठ संस्थानों को किया सील, कई को तोड़ा
- बिछिया और पादरी बाजार एरिया में जीडीए ने चलाया डंडा
- कई अवैध रूप से बनी दुकानों को तोड़ा जाएगा GORAKHPUR: जीडीए ने शहर को अतिक्रमण मुक्त और अवैध रूप से बने प्रतिष्ठानों के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया है। अभी पिछले सप्ताह 11 प्रतिष्ठानों को सील करने के बाद मंगलवार को फिर से अभियान चलाया और बिछिया व पादरी बाजार रोड पर आठ प्रतिष्ठानों को सील किया गया। इन प्रतिष्ठानों के नक्शा में पार्किंग स्थल बने थे, लेकिन मौके पर पार्किंग स्थल मिला ही नहीं। वहीं कई मैरेज हॉल के पास भी पार्किंग नहीं मिले। अभियान का खर्च भी इन्हीं से लिया जाएगाअभियान का नेतृत्व कर रहे जीडीए के सहायक अभियंता राकेश प्रताप ने बताया कि वीसी ओएन सिंह के विशेष निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में कई ऐसे प्रतिष्ठान हैं, जिनको जीडीए द्वारा एक साल पहले ही नोटिस दिया जा चुका था। वहीं, कई ऐसे मकान मौके पर मिले हैं, जो बिना नक्शा पास कराए ही निर्माण करा रहे थे। ऐसे में इन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह अभियान लगातार चलेगा।
इन पर हुइर् कार्रवाई -जंगलमातादीन में आस मोहम्मद का व्यावसायिक भवन सील -जंगल तुलसीराम में सतीश यादव द्वारा निर्माण 19 भवन सील-जंगल तिकोनिया नंबर 1 में श्री नारायण मंगलम मैरेज हाल सील
-जेल रोड स्थित मोहम्मद गुरफान का व्यवसायिक भवन सील जंगल तुलसीराम में इंद्रावती देवी का आवासीय भवन सील -बशारतपुर में सज्जन माथुर का व्यवासयिक भवन सील -भेडि़यागढ़ में बालमुकुंद का व्यवासयिक भवन सील -भेडि़यागढ़ में ओपी वर्मा का व्यवासयिक भवन सील