मानचित्र के विपरीत निर्माण पर तीन भवन सील
- दो माह पहले जीडीए ने दिया था प्रतिष्ठानों को नोटिस
GORAKHPUR: शहर में जीडीए अवैध निर्माण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। पिछले तीन माह से लगातार शहर में मानचित्र को ताक पर निर्माण किए गए भवनों पर कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को इसी क्रम में जीडीए ने दो कामर्शियल भवन समेत तीन अवैध निर्माण को सील किया गया। इसमें कामर्शियल भवन बिना मानचित्र स्वीकृत के बन रहा था, इसमें 16 दुकानें थे। पहली बार आवासीय भवन सीलतीन माह बाद पहली बार जीडीए आवासीय भवन पर कार्रवाई शुरू किया है। जीडीए के सहायक अभियंता राकेश प्रताप ने बताया कि रानीबाग में एक व्यक्ति द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत के ही कामर्शियल भवन का निर्माण कराया जा रहा था। इस भवन में बने 16 दुकानों को भी सील किया गया है। वहीं मोहरीपुर में एक महिला द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत के ही आवास निर्माण कराया जा रहा था। जिसको तत्काल रूकवाया गया और सील कर दिया गया। वहीं मोहरीपुर में ही एक मोबाइल टावर को सील किया गया, जो बिना किसी अनुमति के ही चालू करा दिया गया था। मेडिकल कॉलेज रोड पर मानचित्र के विपरीत एक कामर्शियल भवन को भी सील किया गया। सील करने वाले टीम में मुख्य रूप से सहायक अभियंता एसपी अरविन्द, जेई ज्ञानेश्वर सिंह, रंजीत सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
वर्जन बिना मानचित्र स्वीकृत और पार्किंग स्थल में अतिक्रमण करके उपयोग करने वालों पर जीडीए कार्रवाई करेगा। अब अभियान चलाकर ऐसे मकानों और कामर्शियल भवनों को सील किया जाएगा। राकेश प्रताप, सहायक अभियंता जीडीए