एनई रेलवे के पहलवान गौरव बालियान ने अंडर 23 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है. किर्गिस्तान के बिश्केक शहर में 22 से 26 जून तक आयोजित अंडर 23 एशियन चैंपियनशिप में 79 किलो भार वर्ग फ्री स्टाइल में उभरते खिलाड़ी गौरव बालियान ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके पूर्व बालियान ने ऊफा, रूस में आयोजित जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल, सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण मेडल एवं बुल्गारिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय रैंङ्क्षकग श्रृंखला में रजत मेडल जीता है। एनई रेलवे के सहायक क्रीड़ाधिकारी एवं भारतीय कुश्ती टीम के कोच चंद्रविजय ङ्क्षसह की देखरेख में बालियान नियमित प्रशिक्षण लेते हैं। गौरव बालियान के एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर एनई रेलवे क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष योगेश मोहन, महासचिव पंकज कुमार ङ्क्षसह, कुश्ती सचिव जेपी ङ्क्षसह व वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने बधाई दी है। बालियान ने किर्गिस्तान में मेडल जीतकर बढ़ाया एनई रेलवे का मान। इस पर कुश्ती टीम के कोच समेत रेलवे के सभी अधिकारियों ने खिलाडिय़ों को दी बधाई।

Posted By: Inextlive