- खाना बनाते समय सिलेंडर में रिसाव के चलते हुई घटना

GORAKHPUR : गगहा थाना क्षेत्र के करवल मझगांवा में फ्राइडे सुबह खाना बनाते वक्त सिलेंडर से आग लग गई। हादसे में घर में मौजूद एक ही परिवार के तीन सदस्य झुलस गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और आग पर काबू पाया। तीनों घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

एक-दूसरे को बचाने में तीनों झुलसे

करवल मझगांवा के आतिस दास की पत्‍‌नी रिंकी सुबह खाना बना रही थी। उसी समय गैस सिलेंडर के रेगुलेटर से रिसाव शुरू हो गया। गैस धीरे-धीरे पूरे कमरे में फैल गई और अचानक पूरे कमरे ने आग पकड़ ली। रिंकी झुलसकर चिल्लाने लगी तो आतिस उसे बचाने कमरे में आया। वह भी आग की चपेट में आ गया। अपनी मम्मी को बचाने आई अंकिता भी आग से बच नहीं सकी। तीनों बुरी तरह झुलस गए। पड़ोसी तीनों को जिला अस्पताल लेकर आए। अभी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

फॉर योर इंफॉर्मेशन

- चूल्हे का प्रयोग न करते हुए व रात को सोने से पूर्व रेगुलेटर बंद करना न भूलें।

- चूल्हे को जमीन पर न रखें। इसे हमेशा सिलेंडर से ऊंचे स्थान पर रखे।

- सिलेंडर लेते समय उसकी जांच अवश्य कर लें कि कहीं सिलेंडर से गैस का रिसाव तो नहीं हो रहा है।

- दो साल में एक बार चूल्हे एवं गैस पाइप की जांच एजेंसी के मैकेनिक से अवश्य कराएं।

- गैस की गंध होने पर रेगुलेटर को तुरंत बंद करें।

Posted By: Inextlive