ग्रीन ट्रिब्युनल का आदेश भी नहीं बांट पाया आमी का दर्द
- निर्देश के बाद भी आमी में बहाया जा रहा कचरा
- पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने सौंपा डीएम को ज्ञापनGORAKHPUR: गीडा क्षेत्र में नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। यहां आमी नदी के किनारे स्थित सभी उद्योग नदी में अब भी कचरा बहा रहे हैं। इस कारण आमी नदी और अधिक प्रदूषित होती जा रही है। इस कारण आसपास के सैकड़ों गांवों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ये बातें शनिवार को डीएम ओएन सिंह को ज्ञापन सौंपने के बाद पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने कहीं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ट्रिब्युनल ने 29 सितंबर 2015 को निर्देश दिए थे कि कोई भी उद्योग आमी में गंदा पानी नहीं बहा सकता, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। वहीं, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी अपनी रिपोर्ट में इसे लेकर चिंता तो जताई थी लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि आमी को साफ करने के लिए लगातार आंदोलन चल रहा है लेकिन अभी भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।