-फर्जी आइडी व फोटो बनाकर बेचते थे सिम

-सक्रिय गैंग की सिटी में भी है दुकानें

GORAKHPUR: सिटी में फर्जी सिम बेचने वाला गैंग सक्रिय है। यह गैंग अपरधियों से साठगांठ कर उन्हें सिम कार्ड उपलब्ध कराती है। प्री एक्टीवेटेड सिम खरीदकर बदमाश हत्या, लूट और रंगदारी जैसी संगीन वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने अपने अभियान क्लीन स्वीप के तहत प्री एक्टीवेडेट सिम बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बहुत बड़ी मात्रा में प्री एक्टीवेटेड सिम बरामद हुए हैं।

जोरों पर है प्री एक्टीवेटेड सिम का धंधा

प्री एक्टीवेटेड सिम का यूज बदमाश लूट, हत्या और रंगदारी में करते हैं। क्राइम ब्रांच की सीआईयू/ स्वाट टीम ने कोतवाली एरिया के मियां बाजार हट्ठी माई के पास वेंस्डे की मार्निग फर्जी सिम कार्ड धंधे में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान चिलुआता झुगिंया बाजार मानवेला निवासी गण्ेाश कुमार कपरिया, खोराबार विवेकपुरम् निवासी नीरज गुप्ता और शाहपुर के राप्ती नगर फेज-फ् निवासी निरंकार सिंह उर्फ गुडडू के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से फर्जी आईडी, फोटो द्वारा भरा हुआ कैफ (कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म) फ्ख्0, सादा कैफ ख्7, एक्टीवेटेड सिम क्म्0, बिना एक्टीवेटेड सिम क्फ्0, फर्जी आईडी, निर्वाचन वोटर कार्ड 7ब्, विभिन्न व्यक्तियों के फोटो 7भ्, मुहर स्टांप भिन्न-भिन्न फर्मो के और कम्प्यूटर मानीटर व सीपीयू सेट क् बरामद किया। पूछताछ में गणेश ने बताया कि निरंकारी सिंह उर्फ गुडडू सिंह वोटर आईडी व फोटो लाते थे नीरज फर्जी वोटर आईडी कार्ड व फोटो लगाकर सिम एक्टीवेट कर सिटी एरिया की दुकानों में वितरित करता था।

वर्जन

यह गैंग फर्जी आईडी बनाकर एक्टीवेटेड सिम सप्लाई करता था। इस गैंग में मोबाइल कंपनी के कुछ सीनियर भी शामिल है। इन पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रदीप कुमार एसएसपी गोरखपुर

Posted By: Inextlive