सूजा घोंपकर करते थे लूटपाट
- बिस्कुट के घोल को भी बनाया हथियार
- बिहार में चुराई बाइक से गोरखपुर में करते रहे वारदात GORAKHPUR: कैंट पुलिस ने बदमाशों के एक नये गैंग को पकड़ा है। इस गैंग के मेंबर्स लोगों को राह चलते बड़े आराम से लूटते हैं। बिस्कुट के घोल और सूजा की मदद से बदमाशों ने कई लोगों को शिकार बनाया। रेलवे कालोनी में रेलवे कर्मचारी के घर में लूटपाट करके सनसनी फैला दी। बदमाशों के पास से तमंचा, नकदी, बाइक, फर्जी दस्तावेज सहित कई सामान बरामद हुए हैं। रेलवे कर्मचारी का रुपया लूटने में मिली कामयाबीजंगल तुलसीराम बिछिया निवासी जाने आलम रेलवे से रिटायर हैं। पांच दिसंबर को वह रेलवे कालोनी एसबीआई ब्रांच से रुपए निकालने गए। एक लाख ख्0 हजार रुपये बैग में रखकर वह चारफाटक के पास सब्जी खरीदने लगे। तभी बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया। वारदात की जांच पड़ताल में नये गैंग का खुलासा हो गया। पुलिस ने बस्ती जिले के मुंडेरवा, करवल कालोनी निवासी राज कुमार और उसके रिश्तेदार सिलीगुड़ी के फाटापोखर निवासी रौनित को अरेस्ट किया। दोनों ने बताया कि उन लोगों ने रेलवे कर्मचारी का रुपया छीना था। बैंक से रुपए निकालने के दौरान रेकी कर ली। मौका देखकर रुपए छीनने के बाद फरार हो गए।
बिहार से चुराई बाइक से करते रहे वारदात
बदमाशों के पास से चोरी की बाइक, एक लाख ख्क् हजार सात सौ रुपए, तमंचा, कारतूस, फर्जी मतदाता कार्ड सहित कई सामान बरामद हुआ। बदमाशों ने बिहार में बाइक चुराई थी जिससे सिटी में लूटपाट की। चोरी की बाइक लेकर वह सिटी में घूमते रहे। लेकिन चेकिंग के दौरान उनकी अपाचे बाइक कभी नहीं ट्रेस हुई। सहजनवां कसबे में किराये का कमरा लेकर वे रहते हैं। वहां से रोजाना प्रोफेशनल की तरह सिटी में आकर रेकी करते हैं। निशाना सटीक बैठने पर वारदात करके फरार हो जाते हैं। राह चलते घोंप देते हैं सूजा, फेंकते हैं बिस्कुट का घोलपकड़े गए बदमाश बिस्कुट का घोल बनाकर लोगों को लूटते हैं। राह चलते किसी के कपड़ों पर बिस्कुट का घोल फेंक देते हैं। इसके बाद गंदा पड़ने की बात कहकर सामान, नकदी लेकर फरार हो जाते हैं। सितंबर मंथ में बदमाशों ने सिटी माल रोड पर डाक कर्मचारी को इसी तरह से लूटा था। बदमाशों का यह गैंग सूजा भी यूज करता है। सूजा घोंपकर बाइक को पंचर कर देते हैं। ताला खोलने के साथ ही सूजा घोंपकर डराने के लिए यूज करते हैं। रुपए लूटने के बाद मौज मस्ती करना इनकी आदत में शुमार है।
इन घटनाओं का हुआ खुलासा -पांच दिसंबर को चारफाटक सब्जी मंडी के पास एक लाख ख्0 हजार का खुलासा। -क्भ् नवंबर को गोरखनाथ ओवरब्रिज पर महिला की चेन स्नेचिंग। -सितंबर मंथ में सिटी के माल के पास डाक कर्मचारी से नकदी, टिकट लूट -अगस्त मंथ में रेलवे स्टेडियम कालोनी में रेलवे कर्मचारी के घर लूटपाट। इस वारदात में राज कुमार और रौनित के दो अन्य साथी भी शामिल रहे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। टीम को पांच हजार, कांस्टेबल को ढाई हजार नकद इनाम बदमाशों के नये गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को सम्मान मिला। एसएसपी आरके भारद्वाज ने एसएसआई संदीप यादव, एसआई मनोज पटेल की टीम को पांच हजार का इनाम दिया। लेकिन बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ने वाले कांस्टेबल अनिल कुमार मिश्रा और ओम प्रकाश को ढाई-ढाई हजार का नकद इनाम दिया। एसएसपी ने कहा कि अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों को इनाम और मनचाही पोस्टिंग दी जाएगी। और भावुक हो गए जानेआलमबदमाशों के पकड़े जाने की सूचना जानेआलम भी पहुंचे। एसएसपी सहित पूरी टीम का आभार जताते हुए उनकी आंखें भर आई। जानेआलम ने कहा कि पुलिस की छवि को लेकर तरह-तरह के सवाल उठते हैं। लेकिन पुलिस ने तेजी दिखाकर उनके रुपए बचा लिए। जिंदगी भर के मेहनत की गाढ़ी कमाई लुटने से बच गई। पुलिसवालों को ऐसे ही अच्छा काम करना चाहिए। एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि आम नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है। चोर, उचक्के, बदमाश, लुटेरे, माफिया सभी जेल में रहेंगे। इसके लिए सिर्फ पब्लिक उनकी इसी तरह से मदद करती रहे।
बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ने वाले कांस्टेबल को नकद पुरस्कार दिया गया है। गुडवर्क करने वाले पुलिस कर्मचारियों को मनचाही तैनाती दी जाएगी। रामकृष्ण भारद्वाज, एसएसपी